लखीमपुर खीरी : ढखेरवा के धौरहरा रोड पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. ईशानगर से लखीमपुर के लिए सवारियां भरकर निकली निजी बस ढखेरवा में बाइक सवारों को रौंदते हुए (running over bikers) पलट गई. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में बस सवार 11 लोग भी घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंचकर डीएम, एसपी समेत कई अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कटौली से चलकर आई निजी बस (यूपी 31 टी 0876) ढखेरवा में तकिया ताल के पास अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित बस रोड पर जा रहे दो बाइकों पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया. दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. बस में फंसे लोगों को बचाने के लिए आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत से किसी तरह बाहर निकाला. हादसे में मरने वालों में मुकेश (26) पुत्र सुंदरलाल व मोनू (15) पुत्र कन्हैया लाल निवासी नौरंगाबाद थाना ईशानगर और विशाल उर्फ बीरू (30) पुत्र प्रदीप कुमार गांव त्रिलोकपुर जिला श्रावस्ती शामिल हैं.
इसके अलावा बस में सवार लोग भी बुरी तरह से घायल हो गए. 12 घायलों को पहले सीएचसी रमियाबेहड़ (CHC Ramiabehad) भेजा गया, जहां से सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद क़रीब एक घंटे तक रोड पर जाम की स्थिति बनी रही. रास्ता साफ करवाने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी. वहीं डीएम महेंद्र बहादुर सिंह (DM Mahendra Bahadur Singh) और एसपी संजीव सुमन एडीएम संजय सिंह (SP Sanjeev Suman ADM Sanjay Singh) खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही घायलों को अस्पताल भिजवाया. डीएम ने सीएमओ को सभी घायलों का उचित इलाज करने के लिए निर्देशित किया है.