लखीमपुर खीरी: दीपावली की पूर्व संध्या पर जिले में एक निजी स्कूल के बच्चों ने शेल्टर होम में रह रहे करीब 50 बुजुर्गों दादा-दादी, नाना-नानी के साथ दीपावली का पर्व मनाया. स्कूली बच्चों ने शेल्टर होम में रह रहे बुजुर्गों की अगवानी में उनके ऊपर फूल बरसाए और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
इसे भी पढ़ें- 51 हजार दीपों की रोशनी से नहाया गोरखपुर का सूरजकुण्ड धाम
स्कूली बच्चों ने स्पेशल तरीके से वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ मनाई दिवाली
विद्यालय द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर शेल्टर होम में रहने वाले 50 बुजुर्गों को गेस्ट के तौर पर स्कूल में बुलाया गया था. स्कूली बच्चों ने शेल्टर होम से आए बुजुर्गों को उपहार स्वरूप मिठाई, कपड़े और चॉकलेट भी दिए. शेल्टर होम में रह रहे बुजुर्गों ने बच्चों के बीच जमकर लुफ्त उठाया और गाने भी गाए. शेल्टर होम में रह रहे एक मुस्लिम बुजुर्ग में भगवान राम पर बने भजन को गाकर लोगों को आकर्षित किया.
बुजुर्गों ने कहा कि आज जो दिन वह देख रहे हैं, इन बच्चों से हम प्रार्थना करते हैं कि यह अपने बुजुर्गों की सेवा करें, जिससे उनके दादी-दादा, नाना-नानी इस तरह के दिन न देखें. स्कूली बच्चों से मिलकर बुजुर्गों की आंखे और बच्चों की आंखें नम हो गईं. बच्चों से उपहार पाकर शेल्टर होम में रह रहे बुजुर्गों के चेहरे पर काफी खुशी नजर आ रही थी. स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शेल्टर होम में रहने वाले सभी बुजुर्ग दादी-दादा और नानी नाना को चॉकलेट दी और उनसे मिलकर कर रो पड़ी.