लखीमपुर खीरी: जिले में एक पोल्ट्री फार्म में आग लगने से करीब 10 हजार मुर्गे जलकर राख हो गए. वहीं तीन घरों और गेहूं की दो बीघा फसल भी जल गई. काफी देर बाद पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सब तबाह हो चुका था. हादसा फूलबेहड़ कोतवाली के सिसौरा गांव में हुआ. यहां रहने वाले विश्राम के घर में शनिवार को दोपहर आग लग गई, जब तक सब लोग कुछ समझ पाते तेज हवा ने आग में घी का काम किया. इससे पड़ोसी किशोरी और कंटू के घर भी जलकर राख हो गए.
पोल्ट्री फार्म जलकर राख
गांव से उठी आग पड़ोस में ही बने पोल्ट्री फार्म तक पहुंच गई. चिंगारी ने पोल्ट्री फार्म में भीषण आग का रूप ले लिया. आस-पड़ोस में पोल्ट्री फार्म बने थे, जिसमें करीब 10 हजार मुर्गी के बच्चे पल रहे थे. पोल्ट्री फार्म में धू-धू करके आग जलने लगी. गांव वाले आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उसने थोड़ी ही देर में पूरे पोल्ट्री फार्म को जलाकर राख कर दिया. इस अग्निकांड में राजेंद्री देवी की दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
ग्रामीणों ने जब तक फूलबेहड़ कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी तब तक काफी कुछ तबाह हो चुका था. फायर ब्रिगेड के आने के पहले गांव वालों ने अपने ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर से भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. थोड़ी ही देर में सब कुछ जलकर राख हो गया. अग्निकांड में किशोरी के घर में लगे गेहूं जल गए और एक भैंस भी झुलस गई है.
प्रभारी निरीक्षक फूलबेहड़ एसएन सिंह ने बताया कि आज लगी आग में तीन घर और मुर्गी फार्म में पल रहे हजारों मुर्गी बच्चे और गेहूं की फसल जली है. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उसने बाद में आग बुझाने का काम शुरू किया.