ETV Bharat / state

मतदाता बनने में बाधा बन रहा है आधार, किसी को नहीं चाहिए वोटर आईडी!

लोकसभा चुनाव में मतदाता बनने के प्रति लोग उदासीनता और लापरवाही दिखा रहे हैं. बीएलओ का कहना है कि मतदाता बनने में आधार बड़ी रुकावट बन रहा है. क्योंकि अब पहचान के लिए आधार काम आ रहा है.

मतदाता पहचान पत्र बनवाते लोग
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 11:32 PM IST

लखीमपुर खीरी: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग वोटर बनाने का अभियान भले ही चला रहा हो. मतदाता बनने में लोग उदासीन और लापरवाह ही हैं. बीएलओ का कहना है कि मतदाता मिल ही नहीं रहे हैं. मतदाता बनने में अब आधार बड़ा रोड़ा बन रहा है.

इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर तहसील से लेकर बीएलओ घर-घर जाकर वोटर बना रहे हैं. नलकूप विभाग में ट्यूबवेल चालक जगजीवन बीएलओ हैं. वह चार वोटर कार्ड बैग से निकालकर दिखाते हैं कि महाराजनगर मोहल्ले में महीनों से ढूंढ रहे यह चार लोग मिल ही नहीं रहे. नए वोटर बनाने में लगे जगजीवन लिस्ट खोजते हैं.

मामले की जानकारी देते बीएलओ और एडीएम खीरी

जगजीवन कहते हैं वोटर बनने में लोग उत्साह नहीं दिखा रहे. मोहल्ले में घूम-घूमकर वोट बना रहे पर लोग न तो सहयोग करते हैं न ही वोटर बनने में दिलचस्पी दिखाते हैं. इसका बड़ा कारण जगजीवन आधार को मानते हैं. उनका कहना है कि पहले आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड नहीं लगता था, वोटर आईडी लगती थी. अब आधार आने से वोटर आईडी का महत्व कम हो गया.अभी जब लिस्ट बन रही है तो लोग आ नहीं रहे. जब वोट पड़ते हैं तबलिस्ट में नाम ढूंढते हैं.

undefined

खीरी जिले में दो संसदीय सीटों लखीमपुर और धौरहरा का फैसला जिले के 27 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे. निर्वाचन कार्यालय में वोटर बनाने काम हो रहा है. मतदाता सूची का काम पूरा हो चुका है. अभी नए मतदाताओं को वोटर बनने का मौका है. खीरी और धौरहरा लोकसभा में कुल 27 लाख 16 हजार 321 मतदाता हैं. अभी ये संख्या कुछ बढ़ भी सकती है. खीरी के एडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा कि जिसको भी मतदाता बनना है, अभी आखिरी मौका है. वह तहसील, बीएलओ या चुनाव कार्यालय में जाकर मतदाता बन सकते हैं. हम बराबर फार्म जमा करा रहे हैं.

लखीमपुर खीरी: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग वोटर बनाने का अभियान भले ही चला रहा हो. मतदाता बनने में लोग उदासीन और लापरवाह ही हैं. बीएलओ का कहना है कि मतदाता मिल ही नहीं रहे हैं. मतदाता बनने में अब आधार बड़ा रोड़ा बन रहा है.

इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर तहसील से लेकर बीएलओ घर-घर जाकर वोटर बना रहे हैं. नलकूप विभाग में ट्यूबवेल चालक जगजीवन बीएलओ हैं. वह चार वोटर कार्ड बैग से निकालकर दिखाते हैं कि महाराजनगर मोहल्ले में महीनों से ढूंढ रहे यह चार लोग मिल ही नहीं रहे. नए वोटर बनाने में लगे जगजीवन लिस्ट खोजते हैं.

मामले की जानकारी देते बीएलओ और एडीएम खीरी

जगजीवन कहते हैं वोटर बनने में लोग उत्साह नहीं दिखा रहे. मोहल्ले में घूम-घूमकर वोट बना रहे पर लोग न तो सहयोग करते हैं न ही वोटर बनने में दिलचस्पी दिखाते हैं. इसका बड़ा कारण जगजीवन आधार को मानते हैं. उनका कहना है कि पहले आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड नहीं लगता था, वोटर आईडी लगती थी. अब आधार आने से वोटर आईडी का महत्व कम हो गया.अभी जब लिस्ट बन रही है तो लोग आ नहीं रहे. जब वोट पड़ते हैं तबलिस्ट में नाम ढूंढते हैं.

undefined

खीरी जिले में दो संसदीय सीटों लखीमपुर और धौरहरा का फैसला जिले के 27 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे. निर्वाचन कार्यालय में वोटर बनाने काम हो रहा है. मतदाता सूची का काम पूरा हो चुका है. अभी नए मतदाताओं को वोटर बनने का मौका है. खीरी और धौरहरा लोकसभा में कुल 27 लाख 16 हजार 321 मतदाता हैं. अभी ये संख्या कुछ बढ़ भी सकती है. खीरी के एडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा कि जिसको भी मतदाता बनना है, अभी आखिरी मौका है. वह तहसील, बीएलओ या चुनाव कार्यालय में जाकर मतदाता बन सकते हैं. हम बराबर फार्म जमा करा रहे हैं.

Intro:लखीमपुर- लोकसभा 2019 चुनावों को लेकर इलेक्शन कमीशन वोटर बनाने का अभियान भले ही चला रहा हो पर मतदाता बनने में लोग उदासीन और लापरवाह ही हैं। बीएलओ मारे मारे फिर रहे पर मतदाता मिल ही नहीं रहे। बीएलओ कहते हैं मतदाता बनने में अब आधार बड़ा रोड़ा बन रहा है।
प्रसून पाण्डेय सदर तहसील में नए वोटर बनने आए हैं। पहली बार वोट डालने का दिल में ख्वाब भी पाले हैं। पूरी तैयारी के साथ वोटर बनने आए हैं। इलेक्शन रूम में फार्म 6 भी ले लिया। भरने जा रहे थे पर किसी कर्मी की नजर उनकी डेट आफ बर्थ पर पड़ी। अभी प्रसून 18 के नहीं हुए। सो उनको इस साल वोटर बनने में अभी साल भर इंतजार करना होगा।
इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर तहसील से लेकर बीएलओ घर घर जाकर वोटर बना रहे।



Body:नलकूप विभाग में ट्यूबवेल चालक जगजीवन बीएलओ हैं। वो हाथ चार वोटर कार्ड बैग से निकालकर दिखाते हैं। कहते हैं महाराजनगर मोहल्ले में महीनों से ढूंढ रहे ये चार लोग मिल ही नहीं रहे। नए वोटर बनाने में लगे जगजीवन लिस्ट खोजते हैं। कहते हैं वोटर बनने में लीग उत्साह नहीं दिखा रहे। मोहल्ले में घूम घूम वोट बना रहे पर लोग न तो सहयोग करते है न ही वोटर बनने में दिलचस्पी दिखाते। इसका बड़ा कारण जगजीवन आधार को मानते हैं। कहते हैं पहले आइडेंटी प्रूफ के तौर पर नहीं लगता था। वोटर आईडी लगती थी। अब आधार आने से वोटर आईडी का महत्व कम हो गया। अभी जब लिस्ट बन रही तो लोग आ नहीं रहे। जब वोट पड़ते हैं तो लिस्ट में नाम ढूंढते हैं।



Conclusion:खीरी जिले में दो संसदीय सीटों लखीमपुर और धौरहरा का फैसला जिले के 27लाख से ज्यादा वोटर करेंगे।
निर्वाचन कार्यालय में वोटर बनाने काम हो रहा। वोटर लिस्टों का काम पूरा हो चुका है। अभी नए मतदाताओं को वोटर बनने का मौका है। खीरी और धौरहरा लोकसभा में कुल 2716321 लाख मतदाता हैं। अभी ये फीगर नॉमिनेशन होने तक कुछ बढ़ भी सकती है।
खीरी के एडीएम अरुण कुमार सिंह कहते है। जिसको भी मतदाता बनना है। अभी आखिरी मौका है। वो तहसील,बीएलओ या इलेक्शन आफिस में जाकर मतदाता बन सकते हैं। हम बराबर फार्म जमा करा रहे।
बाइट-जगजीवन(बीएलओ)
बाइट-अरुण कुमार सिंह(एडीएम,खीरी)
-----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.