ETV Bharat / state

लखीमपुर: बाजार में मोदी और तिरंगा राखी की धूम, दुकानों पर उमड़ी है भीड़ - मोदी और तिरंगा राखी

यूपी के लखीमपुर खीरी में इन दिनों बाजार में मोदी और तिरंगा राखी की खूब धूम मची है. वहीं डोरेमान, शिनचैन, बेनटेन, फेसबुक स्माइली और बाल हनुमान जैसी राखियां बच्चों को खूब भा रही है.

राखी के त्योहार पर दुकानों पर उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 11:54 PM IST

लखीमपुर खीरी: स्वतंत्रता दिवस और भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन एक ही दिन पड़ रहा है. इस वजह से रक्षाबंधन के पर्व पर देशभक्ति का असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में राखी की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. बाजार में एक से एक राखी हैं पर मोदी और तिरंगा राखियों की धूम है.

बाजार में ग्राहकों को लुभा रहीं राखियां.

बाजार में रंग-बिरंगी राखियां:

बाजारों में फैंसी राखियों के साथ रेशमी धागों की डिमांड ज्यादा है. बाजार में एक से एक लुम्बे और आकर्षक राखियां भी हैं .टीवी सीरियल्स राधा कृष्ण वाले झालर और बालिका वधु वाले झालर की बाजार में धूम है. वहीं बाजार में हैंड मेड,मोदी और तिरंगा राखी की डिमांड सबसे ज्यादा है.
दुकानदारों का कहना है इस बार चाइनीज राखिया नहीं बल्कि खुद की बनाई राखियां बाजार में उतारी है. डोरेमान, शिनचैन,बेनटेन फेसबुक स्माइली और बाल हनुमान जैसी राखियां बच्चों को खूब भा रही है.

लखीमपुर खीरी: स्वतंत्रता दिवस और भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन एक ही दिन पड़ रहा है. इस वजह से रक्षाबंधन के पर्व पर देशभक्ति का असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में राखी की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. बाजार में एक से एक राखी हैं पर मोदी और तिरंगा राखियों की धूम है.

बाजार में ग्राहकों को लुभा रहीं राखियां.

बाजार में रंग-बिरंगी राखियां:

बाजारों में फैंसी राखियों के साथ रेशमी धागों की डिमांड ज्यादा है. बाजार में एक से एक लुम्बे और आकर्षक राखियां भी हैं .टीवी सीरियल्स राधा कृष्ण वाले झालर और बालिका वधु वाले झालर की बाजार में धूम है. वहीं बाजार में हैंड मेड,मोदी और तिरंगा राखी की डिमांड सबसे ज्यादा है.
दुकानदारों का कहना है इस बार चाइनीज राखिया नहीं बल्कि खुद की बनाई राखियां बाजार में उतारी है. डोरेमान, शिनचैन,बेनटेन फेसबुक स्माइली और बाल हनुमान जैसी राखियां बच्चों को खूब भा रही है.

Intro:लखीमपुर-खीरी- देशभर में राखी और 15 अगस्त की धूम है। ऐसे में खीरी जिले में राखी की दुकानों पर काफी भीड़ दिखाई पड़ रही है। मंदी की मार झेल रहे बाजार फिलहाल राखी के त्योहार पर गुलजार हैं। बाजार में एक से एक राखी हैं पर मोदी और तिरंगा राखी की धूम मची हुई है।
इस बार स्वतंत्रता दिवस और राखी का त्योहार एक ही दिन पड़ रहा। 15 अगस्त को राखी है। लखीमपुर की बाजार में राखियों की दुकानें भी रंगबिरंगी राखियों से सजी हैं।
बाजार में बहने अपने भाइयों की कलाई पर बांधने को सबसे अच्छी राखी छांट रही है। रेशमी धागों की डिमांड ज्यादा है। बाजार में एक से एक लुम्बे हैं। आकर्षक राखियां भी। चंदन की खुशबू बिखेरती राखियाँ...मोगरे वाली राखियाँ भी।
टीवी सीरियल्स राधा कृष्ण वाले झालर भी हैं तो बालिका वधु वाली भी। पर सबसे ज्यादा डिमांड है हैंड मेड राखियों की। राखी की दुकान लगाए
दुकानदार कहते हैं कि इस बार चाइनीज माल बिल्कुल नहीं लाए हैं। खुद की बनाई राखियाँ बाजार में उतारी हैं।



Body:राखी की दुकानों पर मोदी और तिरंगा राखियों की भी धूम है। दुकानदार राजेश कहते हैं 500 पीस मोदी राखी के लाए थे सब बिक गए। बस तीन बचे हैं।
देश में कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद देशप्रेम और राष्ट्रीयता की सुनामी जन जन को झकझोर गई है। राखी की बाजार पर भी इसका असर साफ दिख रहा है। अपने भाई के लिए राखी खरीदने आई शोभा गुप्ता कहती हैं। इस बार की राखी खास है। क्योंकि ये इंडिपेंडेंस डे पर पड़ रही। राखी तो बहुत हैं पर मोदी राखी सबसे खास।


Conclusion:जिले भर में राखी की दुकानें एक से एक राखी से सजी हैं। बच्चों को लुभाने को डोरेमान शिनचैन,बेनटेन वाली राखियाँ भी हैं। फेसबुक स्माइली और बाल हनुमान भी बच्चों को खूब लुभा रहीं। सुहाना भी राखी खरीदने आई हैं कहती हैं। बाल हनुमान तो ले ही जाएंगे। मोदी राखी भी ले जाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस और राखी का त्यौहार एक साथ पढ़ने से उसका मजा दोगुना हो गया है। लोग राखी के त्यौहार के लिए आज से ही मिठाइयां खरीदने लगे हैं । मिठाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ लगी हुई है।
बाइट-राजेश (राखी दुकानदार)
बाइट-शोभा गुप्ता(राखी खरीदने आई ग्राहक)
बाइट-सुहाना गुप्ता(ग्राहक)
पीटीसी-प्रशान्त पाण्डेय

---------------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.