लखीमपुर खीरी: स्वतंत्रता दिवस और भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन एक ही दिन पड़ रहा है. इस वजह से रक्षाबंधन के पर्व पर देशभक्ति का असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में राखी की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. बाजार में एक से एक राखी हैं पर मोदी और तिरंगा राखियों की धूम है.
बाजार में रंग-बिरंगी राखियां:
बाजारों में फैंसी राखियों के साथ रेशमी धागों की डिमांड ज्यादा है. बाजार में एक से एक लुम्बे और आकर्षक राखियां भी हैं .टीवी सीरियल्स राधा कृष्ण वाले झालर और बालिका वधु वाले झालर की बाजार में धूम है. वहीं बाजार में हैंड मेड,मोदी और तिरंगा राखी की डिमांड सबसे ज्यादा है.
दुकानदारों का कहना है इस बार चाइनीज राखिया नहीं बल्कि खुद की बनाई राखियां बाजार में उतारी है. डोरेमान, शिनचैन,बेनटेन फेसबुक स्माइली और बाल हनुमान जैसी राखियां बच्चों को खूब भा रही है.