लखीमपुर खीरी: उत्तर भारत में मानसून सक्रिय है. कई जिलों में मूसलाधार बारिश जारी है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है. थोड़ी ही बरसात ने लखीमपुर खीरी शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. सड़कें और निचले मोहल्लों में पानी निकासी पूरी तरह चोक हो गई है. मेन चौराहे की सड़क और गड्ढों में कोई फर्क नहीं आ रहा है. सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, जिससे नगर पालिका और प्रशासन के दावों का झूठ भी सामने आ गया है.
सौजन्या चौराहे से विकास भवन तक जल निगम ने बरसात के बीच सड़क खोदकर पाइप लाइन बिछा दी, जिससे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. वहीं जल निगम ने गड्ढों को पाटना उचित नहीं समझा, जिसमें भरे पानी में गाड़िया हिचकोले ले रही हैं. वहीं शहर के बीचोबीच जवाहर बाजार ,खपरैल बाजार में भी गलियां लबालब हो गईं, नीचे बने कुछ बेसमेंट में पानी घुस गया.
ईओ नगर पालिका के फोन बंद हैं और नगर पालिका अध्यक्ष निरुपमा बाजपेई का भी फोन स्विच ऑफ बता रहा है, जिससे शहर की सुध लेने वाला कोई नहीं है.