लखीमपुर खीरी: फरधान थाना क्षेत्र में पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की नाक चबा डाली. इसके बाद पति कटी हुई नाक लेकर थाने पहुंच गया और पुलिस को पूरी घटना बताई. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अंग भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि मामला फरधान थाना क्षेत्र के रतसिया गांव का है. यहां के निवासी संजय पुत्र बालकराम की शादी हैदराबाद थाना क्षेत्र के ढकिया अजान गांव की युवती से हुई थी. पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी की अक्सर नोकझोंक होती रहती थी. इन्हीं झगड़ों के चलते पत्नी अपने मायके में रह रही थी. बीते मंगलवार को पति संजय अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी से घर चलने के लिए कहा. पत्नी ने घर जाने से इनकार कर दिया. इस पर दोनों में नोकझोंक और हाथापाई हो गई. इस दौरान पति संजय ने पत्नी की नाक चबा डाली.
संजय ने नाक इतनी तेज काटी कि नाक कटकर अलग हो गई. इसके बाद संजय नाक को लेकर फरधान थाने पहुंच गया और पुलिस को पूरा वाकया बताया. संजय ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए है पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है, इसलिए वो ससुराल नहीं आती. पुलिस ने हैदराबाद थाना क्षेत्र इलाके में घटना होने के चलते आरोपी को हैदराबाद थाने को सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें- बाजार में सब्जी लेने के लिए निकली युवती पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह का कहना है कि संजय के खिलाफ पत्नी को प्रताड़ित करने और अंग भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा कि संजय की पहली पत्नी की मृत्यु हो गई थी. संजय ने दूसरी शादी की थी, लेकिन दूसरी पत्नी मायके से ससुराल नहीं आती. जिसके चलते यह यह विवाद हुआ.
यह भी पढ़ें- मेरठ में रास्ते में पशु बांधने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, 6 घायल