लखीमपुर खीरी: गोला के पास जमुनाबाद फार्म में तीन चौकीदारों की जान लेने वाला आदमखोर तेंदुआ को वन विभाग ने पकड़ लिया है. डीएफओ दक्षिण खीरी वन प्रभाग संजय विश्वाल ने बताया कि तेंदुआ को पकड़ लिया गया है. हमारी टीम एक महीने से इस तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई थी, सोमवार को आखिरकार तेंदुआ को पकड़ लिया गया.
कुछ दिन पहले ही जमुनाबाद कृषि फार्म (leopard in Jamunabad Agriculture Farm) में एक तेंदुआ ने 3 चौकीदारों की जान ले ली थी. इस आदमखोर तेंदुए के चलते गन्ने की बिक्री नहीं हो पा रही थी. मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया था. जिसके बाद वन विभाग ने तीन पिंजरे लगाए गए थे. सोमवार को इसी पिंजरे में तेंदुआ पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि इस तेंदुआ को लखनऊ के चिड़िया घर में भेजा जाएगा.
इस संबंध में डीएफओ दक्षिणपुरी वन प्रभाग संजय बिस्वाल ने बताया कि इस तेंदुए को जंगल में रखना ठीक नहीं, क्योंकि यह तेंदुआ लगातार इंसानों को अपना शिकार बना रहा था. इसलिए टीम इस तेंदुआ को लखनऊ के जू में भेजने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: लखीमपुर में बाघ के हमले से बालक की मौत, एक महीने में 8 की गई जान