ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में फट गई धरती, निकल रहे हैं आग के शोले

लखीमपुर खीरी जिले में दक्षिणपुरी वन प्रभाग के मोहम्मदी रेंज में गोमती नदी के किनारे जमीन के अंदर से आग निकल रही है. करीब आधे किलोमीटर के इलाके में यह आग 34 छोटे-छोटे टुकड़ों में फैली हुई है.

जमीन के अंदर से निकल रही है आग.
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 8:53 PM IST

लखीमपुर खीरी: दक्षिणपुरी वन प्रभाग के मोहम्मदी रेंज में जमीन से आग निकलना चर्चा का विषय बना हुआ है. जंगल के आसपास के ग्रामीण इसको देखने पहुंच रहे हैं. वन विभाग भी इस आग को देखकर समझ नहीं पा रहा कि आखिर जमीन से आग कैसे निकल रही है? वहीं जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर भूगर्भ विभाग से जांच कराने की बात कही है.

जमीन से आग निकलना बना चर्चा का विषय

यूपी में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. तापमान 50 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. लखीमपुर खीरी जिले में भी तापमान 44 से 45 के आसपास चल रहा है. ऐसे में दक्षिणपुरी वन प्रभाग के मोहम्मदी रेंज में गोमती नदी के किनारे जंगल के अंदर जमीन में रहस्यमयी आग लग गई है. खास बात तो यह है कि आग जमीन के अंदर से निकल रही है. जमीन से आग के शोले निकल रहे हैं और उसके बाद बड़ा सा गड्ढा हो जा रहा है.

जंगल में जमीन के अंदर लगी आग की जानकारी देते वन क्षेत्राधिकारी.

रहस्यमयी आग को देखने पहुंच रहे हैं लोग

जमीन के अंदर से निकल रही इस आग को देखने के लिए तमाम लोग पहुंच रहे हैं. कोई इसको ज्वालामुखी कह रहा है तो कोई ईश्वर का प्रकोप बता रहा है. करीब आधे किलोमीटर के इलाके में यह आग 34 छोटे-छोटे टुकड़ों में फैली हुई है. जमीन के अंदर हाल में ही आग लगती है और धुंआ निकलता है और इसके बाद मिट्टी राख में तब्दील हो जाती है. थोड़ी देर बाद देखते ही देखते प्रभावित जगह पर जमीन दो से ढाई फूट धंस जा रही है.

धरती को ऐसे फटते हुए नहीं देखा

पड़ोस के गांव के रहने वाले रामकिशोर कहते हैं कि उन्होंने ऐसे धरती फटते हुए कभी नहीं देखा है और न ही ऐसी रहस्यमयी आग अपनी जिंदगी में कभी देखी है. मूड़ा गालिब गांव के रहने वाले सतनाम सिंह कहते हैं या तो यहां ज्वालामुखी जैसा कुछ हो सकता है या कोई दैवीय चमत्कार है. यहां पर तमाम लोग जान जोखिम में डालकर इस रहस्यमयी आग को देखने आ रहे हैं. सभी अपने मोबाइल के कैमरे से इस अद्भुद घटना को कैद कर रहे हैं. साथ में सेल्फी भी ले रहे हैं.

ईश्वर का प्रसाद मानकर राख को घर ले जा रहे लोग

जमीन में लगी रहस्यमयी आग की राख को लोग घर ले जा रहे हैं. लोग इसे ईश्वर का प्रसाद मान रहे हैं. कुछ गांव वाले इस घटना को प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा मान रहे हैं. वहीं वन विभाग के अधिकारी भी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं. जिला प्रशासन ने इसकी जांच भूगर्भ विभाग से कराने की बात कही है.

लखीमपुर खीरी: दक्षिणपुरी वन प्रभाग के मोहम्मदी रेंज में जमीन से आग निकलना चर्चा का विषय बना हुआ है. जंगल के आसपास के ग्रामीण इसको देखने पहुंच रहे हैं. वन विभाग भी इस आग को देखकर समझ नहीं पा रहा कि आखिर जमीन से आग कैसे निकल रही है? वहीं जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर भूगर्भ विभाग से जांच कराने की बात कही है.

जमीन से आग निकलना बना चर्चा का विषय

यूपी में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. तापमान 50 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. लखीमपुर खीरी जिले में भी तापमान 44 से 45 के आसपास चल रहा है. ऐसे में दक्षिणपुरी वन प्रभाग के मोहम्मदी रेंज में गोमती नदी के किनारे जंगल के अंदर जमीन में रहस्यमयी आग लग गई है. खास बात तो यह है कि आग जमीन के अंदर से निकल रही है. जमीन से आग के शोले निकल रहे हैं और उसके बाद बड़ा सा गड्ढा हो जा रहा है.

जंगल में जमीन के अंदर लगी आग की जानकारी देते वन क्षेत्राधिकारी.

रहस्यमयी आग को देखने पहुंच रहे हैं लोग

जमीन के अंदर से निकल रही इस आग को देखने के लिए तमाम लोग पहुंच रहे हैं. कोई इसको ज्वालामुखी कह रहा है तो कोई ईश्वर का प्रकोप बता रहा है. करीब आधे किलोमीटर के इलाके में यह आग 34 छोटे-छोटे टुकड़ों में फैली हुई है. जमीन के अंदर हाल में ही आग लगती है और धुंआ निकलता है और इसके बाद मिट्टी राख में तब्दील हो जाती है. थोड़ी देर बाद देखते ही देखते प्रभावित जगह पर जमीन दो से ढाई फूट धंस जा रही है.

धरती को ऐसे फटते हुए नहीं देखा

पड़ोस के गांव के रहने वाले रामकिशोर कहते हैं कि उन्होंने ऐसे धरती फटते हुए कभी नहीं देखा है और न ही ऐसी रहस्यमयी आग अपनी जिंदगी में कभी देखी है. मूड़ा गालिब गांव के रहने वाले सतनाम सिंह कहते हैं या तो यहां ज्वालामुखी जैसा कुछ हो सकता है या कोई दैवीय चमत्कार है. यहां पर तमाम लोग जान जोखिम में डालकर इस रहस्यमयी आग को देखने आ रहे हैं. सभी अपने मोबाइल के कैमरे से इस अद्भुद घटना को कैद कर रहे हैं. साथ में सेल्फी भी ले रहे हैं.

ईश्वर का प्रसाद मानकर राख को घर ले जा रहे लोग

जमीन में लगी रहस्यमयी आग की राख को लोग घर ले जा रहे हैं. लोग इसे ईश्वर का प्रसाद मान रहे हैं. कुछ गांव वाले इस घटना को प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा मान रहे हैं. वहीं वन विभाग के अधिकारी भी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं. जिला प्रशासन ने इसकी जांच भूगर्भ विभाग से कराने की बात कही है.

Intro:लखीमपुर- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में भीषण गर्मी में धरती फट गई है और उसमें से आग के गोले निकलने लगे। कोई इसे ज्वालामुखी कह रहा तो कोई ईश्वर का प्रकोप। दक्षिणपुरी वन प्रभाग के मोहम्मदी रेंज में फिलहाल यह रास्ते में आग लोगों के लिए कौतूहल बनी है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट भी साथ को देखकर अभी समझ नहीं पा रहा कि है आखिर है क्या!
यूपी में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है तापमान 44 से 47 डिग्री के आसपास चल रहा है लखीमपुर खीरी जिले में भी तापमान 4445 के आसपास रह रहा है ऐसे में दक्षिण तेरी वन प्रभाग के मोहम्मदी रेंज में गोमती नदी के किनारे जंगल के भीतर एक रहस्यमई आग लग गई है। यह धरती फट जा रही है आग के शोले निकल रहे हैं और उसके बाद बड़ा सा गड्ढा हो जा रहा है।



Body:मॉम की रेंज में जंगल के किनारे इस आग को देखने के लिए तमाम लोग पहुंच रहे हैं। कोई इसको ज्वालामुखी कह रहा है तो कोई कह रहा है कि यह ईश्वर का प्रकोप है। करीब आधे किलोमीटर के इलाके में यह आग 34 छोटे-छोटे टुकड़ों में फैली हुई है जमीन के भीतर हॉल में ही आग लगती है। धुआ निकलता है और उसके बाद जमीन और मिट्टी राख में तब्दील हो जा रही है। थोड़ी देर बाद देखते ही देखते यह पैच दो से ढाई फूट जमीन में धंस जा रहा है।
पड़ोस के गांव के रहने वाले रामकिशोर कहते हैं कि उन्होंने ऐसे धरती फटती हुई कभी नहीं देखी। न ही ऐसी रहस्यमयी आग अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखी।
मूड़ा गालिब गाँव के सतनाम सिंह कहते हैं या तो यहां ज्वालामुखी टाइप कुछ हो सकता या कोई दैवीय चमत्कार।
तमाम युवा मोटरसाइकिलों से जान जोखिम में डाल इस रहस्यमयी आग और प्राकृतिक घटना को को देखने आ रहे हैं। तमाम मोबाइल से इस अदभुद घटना को अपनी यादगार के लिए कैद कर रहे। कुछ सेल्फी भी खींच रहे हैं।


Conclusion:जँगल किनारे इस रहस्यमयी आग की राख को लोग घर ले जा रहे। लोग इसे ईश्वर का प्रसाद मां रहे। कुछ गाँव वाले इस घटना को प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा मान रहे। वन विभाग के अफसर भी मौके पर पहुंच रहे। जिला प्रशासन ने इसकी जाँच भूगर्भ विभाग से कराने की बात कही है। फिलहाल धरती फटने और अदभुद तरीके से लग रही आग लोगों की कौतूहल का विषय बनी हुई है।
वाक थ्रू
-----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.