ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में दर्ज हुई सासंद संजय सिंह पर FIR - lakhimpur kheri news

लखीमपुर खीरी जिले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. गोला के अलीगंज में रहने वाले अरविंद गुप्ता ने सांसद पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में यह मुकदमा दर्ज करवाया है.

जानकारी देते एसपी सतेंद्र कुमार
जानकारी देते एसपी सतेंद्र कुमार
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 1:58 PM IST

लखीमपुर खीरी: दिल्ली से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर गोला कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमे में संजय सिंह के समर्थक सभाजीत और बृजकुमारी भी नामजद हैं. संजय सिंह पर प्रेसवार्ता में आपत्तिजनक भाषण देने और समाज के लोगों को भड़काने के आरोप में यह मुकदमा अलीगंज के रहने वाले अरविंद गुप्ता ने दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

गोला के अलीगंज में रहने वाले अरविंद गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 अगस्त को दिल्ली से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अपने समर्थक सभाजीत और बृजकुमारी के साथ एक प्रेसवार्ता की थी. इस प्रेसवार्ता को 13 अगस्त को अखबारों में प्रकाशित किया गया. आरोप है कि प्रेसवार्ता में आपत्तिजनक भाषण दिया गया. इससे समाज में फूट डालने की कोशिश की गई और हिन्दू समाज को जातियों में बांटने की कोशिश की गई. यूपी में लोगों को चुन चुन कर मारा जा रहा है.

जानकारी देते एसपी सतेंद्र कुमार.
ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहे हैं. इससे पूरे ब्राह्मण समुदाय में रोष है. केवल ठाकुरों का काम हो रहा है. बाकी हर वर्ग नाराज है. संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति दलित हैं. इसलिए उनको राम मंदिर के शिलान्यास में नहीं बुलाया गया. वादी का कहना है यूपी के सीएम योगी हैं जो हमेशा लोगों को जोड़कर लेकर चलने की बात करते हैं. संजय सिंह ने यह भाषण देकर न सिर्फ हिन्दू समाज को जातियों में बांटने की कोशिश की है. बल्कि समाज के लोगों को आक्रोश भी पैदा करने का काम किया है.एसपी सतेंद्र कुमार ने बताया की गोला पुलिस ने अरविंद की तहरीर पर राज्य सभा सांसद संजय सिंह और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

लखीमपुर खीरी: दिल्ली से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर गोला कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमे में संजय सिंह के समर्थक सभाजीत और बृजकुमारी भी नामजद हैं. संजय सिंह पर प्रेसवार्ता में आपत्तिजनक भाषण देने और समाज के लोगों को भड़काने के आरोप में यह मुकदमा अलीगंज के रहने वाले अरविंद गुप्ता ने दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

गोला के अलीगंज में रहने वाले अरविंद गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 अगस्त को दिल्ली से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अपने समर्थक सभाजीत और बृजकुमारी के साथ एक प्रेसवार्ता की थी. इस प्रेसवार्ता को 13 अगस्त को अखबारों में प्रकाशित किया गया. आरोप है कि प्रेसवार्ता में आपत्तिजनक भाषण दिया गया. इससे समाज में फूट डालने की कोशिश की गई और हिन्दू समाज को जातियों में बांटने की कोशिश की गई. यूपी में लोगों को चुन चुन कर मारा जा रहा है.

जानकारी देते एसपी सतेंद्र कुमार.
ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहे हैं. इससे पूरे ब्राह्मण समुदाय में रोष है. केवल ठाकुरों का काम हो रहा है. बाकी हर वर्ग नाराज है. संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति दलित हैं. इसलिए उनको राम मंदिर के शिलान्यास में नहीं बुलाया गया. वादी का कहना है यूपी के सीएम योगी हैं जो हमेशा लोगों को जोड़कर लेकर चलने की बात करते हैं. संजय सिंह ने यह भाषण देकर न सिर्फ हिन्दू समाज को जातियों में बांटने की कोशिश की है. बल्कि समाज के लोगों को आक्रोश भी पैदा करने का काम किया है.एसपी सतेंद्र कुमार ने बताया की गोला पुलिस ने अरविंद की तहरीर पर राज्य सभा सांसद संजय सिंह और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.