लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश पुलिस बराबर सुर्खियों में बनी रहती है. कभी जमीन कब्जा करवाने तो कभी पीड़ितों से रिश्वत लेने के मामले में, लेकिन इस समय जनपद के तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र की पुलिस सुर्खियों में बनी हुई है. यहां एक ठेकेदार से रुपये मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में दारोगा ठेकेदार को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है. एएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है.
पूरा मामला जनपद की तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के गांव लुधौरी का बताया जा रहा है. यहां एक किसान ने यूकेलिप्टस के पेड़ों को ठेकेदार अमीरुल से बेच दिया था. इस दौरान पुलिसकर्मियों पर 5 हजार रुपये लेकर पेड़ों को कटवाने की बात तय हुई थी. ठेकेदार अमीरुल द्वारा पेड़ों का कटाया जा रहा था. आरोप है कि ठेकेदार द्वारा 4 हजार रुपये देने पर प्रभारी निरीक्षक ने दारोगा को फटकार लगा दी. इस बात से नाराज दारोगा ने ठेकेदार को फोन कर भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया. इस गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि यहां के पुलिसकर्मियों पर बीते दिनों एक युवक को चेकिंग के दौरान पीटने का भी आरोप लगा था, साथ ही एक महिला के साथ अभद्रता की गई. यहां तक की महिला को रात भर थाने में रोकने का भी आरोप है. जबकि किसी महिला को रात में थाने में रोकने का अधिकार नहीं है. वहीं, थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसा कोई मामला हुआ ही नहीं है. उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं हैं. इस पूरे मामले में एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि उनकी संज्ञान में एक ऑडियो आया है. मामले की जांच निघासन क्षेत्राधिकारी को दी गई है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.