ETV Bharat / state

सीएम योगी ने कोरोना संक्रमित वन रक्षक को फोन कर जाना हाल - लखीमपुर के कोरोना संक्रमित वन दरोगा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में तैनात वन रक्षक कोरोना संक्रमित हैं. वह फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : May 5, 2021, 6:44 PM IST

लखनऊः लखीमपुर जिले में तैनात वन रक्षक अनिल कुमार बुधवार को उस समय हतप्रभ रहे गए, जब स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें फोन किया. अनिल कुमार कोरोना संक्रमित हैं. सीएम ने फोन करके उनका हालचाल पूछा. साथ ही कोई भी समस्‍या होने पर मोबाइल पर आए नंबर पर कॉल करने को कहा. वहीं, मुख्‍यमंत्री के हालचाल पूछने पर वन रक्षक अनिल कुमार भावुक हो गए. उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री ने उनसे स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के साथ दवाएं व जांच से जुड़े हुए सवाल किए.

तीन मई को हुए थे कोरोना संक्रमित
लखीमपुर में तैनात वन रक्षक अनिल कुमार तीन मई को कोरोना संक्रमित हुए थे. रिपोर्ट आने के बाद से वह होम आइसोलेशन में हैं. अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद से सामान्‍य लोग उनका हालचाल नहीं पूछ रहे हैं. ऐसे में मुख्‍यमंत्री ने स्वयं फोन कर हाल पूछा तो उनका हौसला बढ़ गया. अनिल कुमार ने बताया कि करीब तीन मिनट की कॉल में सबसे पहले सीएम ने उनका हालचाल पूछा. उसके बाद सरकार की ओर से होम आइसोलेटेड मरीजों को दी जा रही दवाओं की जानकारी ली. इस पर अनिल कुमार ने बताया कि उनको सुबह से कई डॉक्‍टर फोन करके हालचाल पूछ चुके हैं. दवाएं व अन्‍य जरूरी वस्‍तुएं उनको पहुंचाई जा चुकी हैं.

दो दर्जन से अधिक डॉक्‍टर कर चुके हैं फोन
अनिल कुमार ने बताया कि सीएम के फोन आने से पहले ही करीब दो दर्जन से अधिक डॉक्‍टर उनको फोन कर स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ले चुके हैं. कोरोना संक्रमण के दौरान ली जाने वाली सभी दवाएं, उन तक निशुल्क पहुंचाने का काम भी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग कर चुका है. इसके अलावा कौन सी दवा कब खानी है, भाप दिन में कितनी बार लेनी है, इसकी जानकारी भी डॉक्‍टर फोन पर उनको दे रहे हैं. यही नहीं, आयुष विभाग की ओर से दिया जाने वाला काढ़ा भी उनको पहुंचाया जा चुका है.

इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में 38 हजार से अधिक बच्चों पर कोविड-19 का अटैक

सीएम का फोन आने से बढ़ गया हौसला
अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद वह काफी डर गए थे लेकिन सुबह मुख्‍यमंत्री के हालचाल पूछने के बाद उनका हौसला कई गुना बढ़ गया है. सीएम के फोन के बाद मानो एक हिम्‍मत आ गई है, इस बीमारी से लड़ने की.

लखनऊः लखीमपुर जिले में तैनात वन रक्षक अनिल कुमार बुधवार को उस समय हतप्रभ रहे गए, जब स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें फोन किया. अनिल कुमार कोरोना संक्रमित हैं. सीएम ने फोन करके उनका हालचाल पूछा. साथ ही कोई भी समस्‍या होने पर मोबाइल पर आए नंबर पर कॉल करने को कहा. वहीं, मुख्‍यमंत्री के हालचाल पूछने पर वन रक्षक अनिल कुमार भावुक हो गए. उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री ने उनसे स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के साथ दवाएं व जांच से जुड़े हुए सवाल किए.

तीन मई को हुए थे कोरोना संक्रमित
लखीमपुर में तैनात वन रक्षक अनिल कुमार तीन मई को कोरोना संक्रमित हुए थे. रिपोर्ट आने के बाद से वह होम आइसोलेशन में हैं. अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद से सामान्‍य लोग उनका हालचाल नहीं पूछ रहे हैं. ऐसे में मुख्‍यमंत्री ने स्वयं फोन कर हाल पूछा तो उनका हौसला बढ़ गया. अनिल कुमार ने बताया कि करीब तीन मिनट की कॉल में सबसे पहले सीएम ने उनका हालचाल पूछा. उसके बाद सरकार की ओर से होम आइसोलेटेड मरीजों को दी जा रही दवाओं की जानकारी ली. इस पर अनिल कुमार ने बताया कि उनको सुबह से कई डॉक्‍टर फोन करके हालचाल पूछ चुके हैं. दवाएं व अन्‍य जरूरी वस्‍तुएं उनको पहुंचाई जा चुकी हैं.

दो दर्जन से अधिक डॉक्‍टर कर चुके हैं फोन
अनिल कुमार ने बताया कि सीएम के फोन आने से पहले ही करीब दो दर्जन से अधिक डॉक्‍टर उनको फोन कर स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ले चुके हैं. कोरोना संक्रमण के दौरान ली जाने वाली सभी दवाएं, उन तक निशुल्क पहुंचाने का काम भी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग कर चुका है. इसके अलावा कौन सी दवा कब खानी है, भाप दिन में कितनी बार लेनी है, इसकी जानकारी भी डॉक्‍टर फोन पर उनको दे रहे हैं. यही नहीं, आयुष विभाग की ओर से दिया जाने वाला काढ़ा भी उनको पहुंचाया जा चुका है.

इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में 38 हजार से अधिक बच्चों पर कोविड-19 का अटैक

सीएम का फोन आने से बढ़ गया हौसला
अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद वह काफी डर गए थे लेकिन सुबह मुख्‍यमंत्री के हालचाल पूछने के बाद उनका हौसला कई गुना बढ़ गया है. सीएम के फोन के बाद मानो एक हिम्‍मत आ गई है, इस बीमारी से लड़ने की.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.