कुशीनगर: एक तरफ सरकार मुसहर समाज के लिए तमाम योजनाएं चला रही है, लेकिन इसका इन्हें लाभ मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. सरकार ने इन्हें अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल किया था. फिर भी इनकी स्थिति में किसी प्रकार का सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा. सरकार न तो इनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा पा रही है. जिससे इनकी हालत बद से बदतर होती जा रही है. यही कारण है कि बीमारी के चलते बीते दो सप्ताह के अंदर एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गई. फिलहाल प्रशासन पूरे मामले को दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. गंदगी के कारण फैली बीमारी से अधिकारी पल्ला झाड़ रहे हैं.
ओडीएफ गांव में शौचालयों का अभाव
- बीते दो सप्ताह में दुदही क्षेत्र के रामपुर पट्टी गांव से तीन युवा मुसहरों की मौत हो गई.
- जानकारी के मुताबिक गांव में गंदगी के कारण बीमारी फैली हुई है.
- बीमारी के चलते तीन नौजवान मौत के मुंह में समा गये.
- प्रशासन गंदगी के कारण हुई मौतों से पल्ला झाड़ रहा है.
- रामपुर पट्टी गांव को प्रशासन ने ओडीएफ घोषित किया था.
- ओडीएफ गांव होने के बादजूद मृतकों के घर में शौचालय नहीं बने थे.
प्रशासन ने नहीं ली जिम्मेदारी
- घटना के बाद गांव में सोमवार को कई अधिकारियों का दौरा हुआ है.
- शौचालयों की बिगड़ी दशा को देखकर डीपीआरओ ने जिम्मेदारों को फटकार लगायी.
- डीएम ने साफ सफाई के आदेश जारी करने के बाद तीनों परिवारों को आर्थिक मदद भी दी.
- अधिकारियों में गांव में गंदगी होने की बात से साफ इंकार कर अपना बचाव किया.
पढ़ें- कुशीनगर: तीन युवा मुसहरों की मौत, सरकारी महकमे में हड़कंप
गरीब तबके के मुसहर जाति के तीन लोगों की मौतों के बाद हर जिम्मेदार अधिकारी अपनी सफाई पेश करने पर जुटे हैं.
बीमार लोगों का सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं कराया गया है, अब एएनएम को कैम्प लगाने का निर्देश दिया गया है.
-आनन्द कुमार, सीडीओ