कुशीनगर: जिले के जिला जज व सत्र न्यायालय परिसर में शनिवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई. एक संदिग्ध व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ के साथ पकड़ा गया. जब संदिग्ध व्यक्ति ने ज्वलनशील पदार्थ को आसपास के लोगों के ऊपर फेंकने का प्रयास किया, जिससे दो वकील चपेट में भी आ गए. वहीं मौके पर मौजूद वकीलों ने संदिग्ध को पकड़ लिया.
पूछताछ में जुटी पुलिस-
- जिला जज व सत्र न्यायालय परिसर में शनिवार को एक संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने की बात को लेकर अफरा-तफरी मच गई.
- ज्वलनशील पदार्थ की चपेट में आए अधिवक्ता आदित्य तिवारी ने बताया कि वो जज साहब के ऊपर उस चीज को फेंकना चाहता था.
- आरोप है कि उसने वकीलों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया.
- घटनाक्रम से प्रभावित वकील देवेश पांडेय ने बताया कि उस पदार्थ के प्रभाव से सांस लेने में उन्हें दिक्कत हुई.
- वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
महज चार दिन पहले पुलिस के अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया था. हम सभी आश्वस्त थे कि सुरक्षा में चूक नहीं होगी, लेकिन आज इस घटना ने पूरी चौकसी की पोल खोल दी है.
-राकेश पांडेय, अध्यक्ष, बार एशोसिएशन, कुशीनगर