ETV Bharat / state

कुशीनगर: पुलिस-तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से तस्कर घायल, गिरफ्तार - गोली लगने से तस्कर घायल

कुशीनगर में गुरुवार की सुबह पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जहां पुलिस की गोली लगने से एक पशु तस्कर घायल हो गया. वहीं, मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस सिपाही भी घायल हो गया.

गोली लगने से तस्कर घायल.
गोली लगने से तस्कर घायल.
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 1:10 PM IST

कुशीनगर: जिले के कसया थानाक्षेत्र में गुरुवार की सुबह पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जहां पुलिस की गोली से एक पशु तस्कर घायल हो गया. वहीं, मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस सिपाही भी घायल हो गया. आनन-फानन में पशु तस्कर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक समेत 22 गोवंश बरामद किए. पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ की सूचना पर तत्काल एएसपी रितेश कुमार व सीओ कसया पीयूषकांत राय मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम का जायजा लिया.

मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर पुलिस और स्वाट टीम को पशुतस्करों के कसया से निकलने की सूचना मिली थी. कसया पुलिस के साथ स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुबह 7 बजे घेराबंदी शुरू कर दी. जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पकड़ीहवा के पास तस्करों को रोकने की कोशिश की गई. पुलिस को अपने पीछे आता देख ट्रक के अंदर से ही तस्करों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जहां पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक पशु तस्कर के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. पकड़े गए तस्कर की पहचान आजमगढ़ के अतरौला निवासी संत प्रसाद उर्फ करिया के रूप में हुई है. वहीं, सिपाही राजेश कुमार भी घायल हो गए.

कुशीनगर: जिले के कसया थानाक्षेत्र में गुरुवार की सुबह पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जहां पुलिस की गोली से एक पशु तस्कर घायल हो गया. वहीं, मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस सिपाही भी घायल हो गया. आनन-फानन में पशु तस्कर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक समेत 22 गोवंश बरामद किए. पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ की सूचना पर तत्काल एएसपी रितेश कुमार व सीओ कसया पीयूषकांत राय मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम का जायजा लिया.

मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर पुलिस और स्वाट टीम को पशुतस्करों के कसया से निकलने की सूचना मिली थी. कसया पुलिस के साथ स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुबह 7 बजे घेराबंदी शुरू कर दी. जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पकड़ीहवा के पास तस्करों को रोकने की कोशिश की गई. पुलिस को अपने पीछे आता देख ट्रक के अंदर से ही तस्करों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जहां पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक पशु तस्कर के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. पकड़े गए तस्कर की पहचान आजमगढ़ के अतरौला निवासी संत प्रसाद उर्फ करिया के रूप में हुई है. वहीं, सिपाही राजेश कुमार भी घायल हो गए.

इसे भी पढे़ं- बरेलीः स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा की 8 करोड़ की संपत्ति जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.