कुशीनगर : पंचायत चुनाव को लेकर लोगों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम सात बजे तक पंचायती राज अधिकारी कार्यालय से आरक्षण सूची जारी हो जाएगी. आरक्षण सूची के इंतजार में लोगों की भीड़ देखी जा रही है.
आरक्षण सूची के कारण पसोपेश में
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. कुशीनगर जिले में भी इसका पूरा असर है. क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत और जिला पंचायत के लिए जिनको भी चुनाव लड़ना है वे अपना प्रचार प्रसार करने में लग गए थे लेकिन आरक्षण सूची नहीं जारी होने से उम्मीदवार खुलकर चुनावी मैदान में नहीं उतर पा रहे थे. मंगलवार को दिन में ही चर्चा शुरू हो गई कि देर शाम तक आरक्षण सूची जारी हो सकती है.
इसे भी पढ़ेंः अब पंचायत चुनाव में सी प्लान एप के जरिए हिंसा रोकेगी सूबे की पुलिस
लगी भीड़
सूची जारी होने की संभावना को देखते हुए विकास भवन स्थित जिला पंचायतीराज अधिकारी कार्यालय पर भीड़ देखी जा रही है. लोग सूचना पट्ट और कार्यालय पर नजर लगाए हुए हैं. वहीं अधिकारी भी सभागार कक्ष में मीटिंग कर सूची को अंतिम देने में लगे हैं. जिले में हुए नई परिसीमन के बाद 1049 में 46 गांव को नगर पंचायतों में शामिल कर दिया गया. जिसके बाद 68 की बजाय 61 जिलापंचायत का चुनाव होगा. दो नगरपालिकाओं के विस्तार के बाद 1003 गांवों की ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा.
अध्यक्ष पद
कुशीनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण तय हो चुका है. प्रदेश सरकार के स्तर से पिछड़ी महिला सीट निर्धारित हो चुकी है. सबकी निगाहें आज आने वाली सूची पर टिकी हुई हैं.