कुशीनगर: जिले के रामकोला ब्लॉक क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. कोरोना मरीज का गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. इस तरह जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 62 हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें : कुशीनगर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन, पुलिस ने संभाला मोर्चा
मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज
कुशीनगर में कोरोना संक्रमण रुक नहीं रहा है. आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की मौत भी हो रही है. बीते दिनों रामकोला ब्लॉक निवासी 35 वर्षीय एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें गोरखपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. वहां गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक जिले में कुल 5,925 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वर्तमान में 84 कन्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिले में 164 कोरोना के मरीज सक्रिय हैं. गुरुवार को कोरोना मरीज की मौत के बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 62 पहुंच चुकी है.