ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद पर हमला, पुलिस-प्रशासन पर मदद नहीं करने का लगाया आरोप - Arvind Rajbhar car attacked by people

कुशीनगर सुभासपा के महासचिव अरविंद राजभर ने अपने ऊपर हमले का आरोप लगाया है. अरविंद राजभर का आरोप है कि सैकड़ों लोगों ने मिलकर उनकी गाड़ी का घेराव किया था. कुछ लोगों के हाथ में लाठी और डंडे भी थे.

Etv Bharat
सुभासपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 4:53 PM IST

सुभासपा के महासचिव अरविंद राजभर पर कुशीनगर में हमला

कुशीनगर: जिले में शुक्रवार की शाम को पडरौना कोतवाली क्षेत्र चिरईहवा गांव में पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे और सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने अपने ऊपर हमले का आरोप लगाया है. अरविंद राजभर गांव में कुछ दिन पहले हुई हत्या के पीड़ित परिवार से मिलने आए थे.

अरविंद राजभर के अनुसार पीड़ित परिवार से मिलकर निकलते समय सैकड़ो लोगों ने उनकी गाड़ी को घेराव किया. साथ ही उन्हें भद्दी गलियां भी दी गई. आरोप है कि कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. इस दौरान SHO से लेकर एसपी को फोन किया लेकिन, कहीं से कोइ रेस्पॉन्स नहीं मिला. व्यक्तिगत सुरक्षाकर्मियों की मदद से किसी तरह बचकर वे बाहर निकले. अरविंद राजभर ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए हमला करने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि पडरौना कोतवाली के चिरइहवा गांव के सीसहन टोला निवासी विश्वनाथ राजभर की कुछ दिन पहले मारपीट में मौत हो गई थी. इस संबंध में कोतवाली पडरौना में नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. विश्वनाथ राजभर के परिजनों से मलने के लिए शुक्रवार की रात को सुभासपा के महासचिव अरविंद राजभर उसके गांव गए थे. परिजनों से मिलकर अरविंद राजभर निकल ही रहे थे कि इस बीच सैकड़ों लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. इसके बाद किसी तरह अरविंद राजभर गांव से पडरौना पहुंचे. उन्होंने इस घटना की सूचना अधिकारियों को दी. अरविंद राजभर का आरोप है कि मुझे घेर कर ग्रामीणों ने हमला किया. इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई लेकिन, किसी ने हमारी मदद नहीं की. अपर पुलिस अधीक्षक रितेश प्रताप सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-फर्जी डिग्री पर चल रहे थे हाॅस्पिटल और पैथोलाॅजी लैब, अब आधार कार्ड अनिवार्य

सुभासपा के महासचिव अरविंद राजभर पर कुशीनगर में हमला

कुशीनगर: जिले में शुक्रवार की शाम को पडरौना कोतवाली क्षेत्र चिरईहवा गांव में पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे और सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने अपने ऊपर हमले का आरोप लगाया है. अरविंद राजभर गांव में कुछ दिन पहले हुई हत्या के पीड़ित परिवार से मिलने आए थे.

अरविंद राजभर के अनुसार पीड़ित परिवार से मिलकर निकलते समय सैकड़ो लोगों ने उनकी गाड़ी को घेराव किया. साथ ही उन्हें भद्दी गलियां भी दी गई. आरोप है कि कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. इस दौरान SHO से लेकर एसपी को फोन किया लेकिन, कहीं से कोइ रेस्पॉन्स नहीं मिला. व्यक्तिगत सुरक्षाकर्मियों की मदद से किसी तरह बचकर वे बाहर निकले. अरविंद राजभर ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए हमला करने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि पडरौना कोतवाली के चिरइहवा गांव के सीसहन टोला निवासी विश्वनाथ राजभर की कुछ दिन पहले मारपीट में मौत हो गई थी. इस संबंध में कोतवाली पडरौना में नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. विश्वनाथ राजभर के परिजनों से मलने के लिए शुक्रवार की रात को सुभासपा के महासचिव अरविंद राजभर उसके गांव गए थे. परिजनों से मिलकर अरविंद राजभर निकल ही रहे थे कि इस बीच सैकड़ों लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. इसके बाद किसी तरह अरविंद राजभर गांव से पडरौना पहुंचे. उन्होंने इस घटना की सूचना अधिकारियों को दी. अरविंद राजभर का आरोप है कि मुझे घेर कर ग्रामीणों ने हमला किया. इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई लेकिन, किसी ने हमारी मदद नहीं की. अपर पुलिस अधीक्षक रितेश प्रताप सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-फर्जी डिग्री पर चल रहे थे हाॅस्पिटल और पैथोलाॅजी लैब, अब आधार कार्ड अनिवार्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.