कुशीनगर: जिले के सेवरही विकास खण्ड के बाढ़ग्रस्त पिपराघाट इलाके में प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बांध पर चल रहे बचाव कार्य का जायजा लिया. वहां से लौटने के बाद बुद्धस्थली कुशीनगर के एक सरकारी होटल में देर शाम जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सीडीओ के साथ समीक्षा बैठक की.
सूचना के मुताबिक बैठक में कृषि मंत्री ने प्रदेश सरकार के बाढ़ बचाव से जुड़े कार्यक्रमों के बारे में अधिकारियों के साथ खुलकर चर्चा की. उन्होंने चल रहे कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा कराने को कहा. साथ ही उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पुलिस अधीक्षक से भी बात की.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि नारायणी नदी पर बाढ़ से बचाव के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने 156 करोड़ रुपये की परियोजना अप्रैल माह में ही स्वीकृत कर दी थी, जिसका समय से काम हुआ. वहीं नेपाल में हुई बारिश के कारण 4 लाख 36 हजार क्यूसेक पानी का दबाव भी बंधा झेल चुका है. मंत्री ने कहा कि सरकार का हर काम पूरी पारदर्शिता के साथ हो रहा है, ये जनता देख रही है.