कुशीनगरः जिले का मुख्यालय पडरौना पहुंचे अखिलेश यादव सोमवार को गठबंधन संयुक्त रैली में काफी आक्रामक मुद्रा में दिखाई दिए. पडरौना डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित सपा-बसपा गठबंधन की संयुक्त रैली में उत्साहित भीड़ को देख गदगद हुए. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली की सरकार के पांच साल और प्रदेश की बाबा जी की सरकार के दो साल का हिसाब लेने का समय आ गया है.
- सपा अध्यक्ष ने जनसभा में देवरिया और कुशीनगर की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपने किए गए वायदों को भूल चुके हैं. इस बार हमें याद रखना होगा कि ये चुनाव प्रधानमंत्री का है ना कि प्रचार मंत्री का.
- लखनऊ के टीवी पत्रकारों की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि देर सुबह तक सोने वाले लखनऊ के पत्रकार मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलाई के समय बड़े ही सुबह पता नहीं कैसे पहुंच गए.
- प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने चौकीदार कहकर जनता की तरफ से उन्हें चोर कहलवाया साथ ही उनके उद्बोधन में टोंटी चुराने के आरोपी बनाए जाने का दर्द भी झलका
- अखिलेश यादव ने खुले तौर पर सीएम योगी को धमकी देते हुए कहा कि जब समाजवादियों की सरकार बनीं तो उन्हीं अधिकारियों से सीएम आवास की तब तक छानबीन होगी जब तक वहां से चिलम ना मिल जाए.
देवरिया से बसपा और कुशीनगर से सपा के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताने की अपील के बीच ही शिक्षा मित्रों और पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ने वाले लोगों से उन्होंने गठबंधन की सरकार बनाने की अपील भी की. रैली में भीड़ से सब उत्साहित थे लेकिन पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व सांसद बालेश्वर यादव की मंच पर अनुपस्थिति ने गठबंधन में हलचल जरूर मचा दी है.