ETV Bharat / state

कुशीनगर में सामने आई सिंचाई विभाग की लापरवाही, रास्ते के लिए भटक रहे राहगीर

कुशीनगर में दिखी सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही. बिना किसी सूचना के विधानसभा हाटा सिकटा कप्तानगंज मार्ग से होकर गुजरने वाले मुख्य मार्ग स्थित विशनपुरा नहर पर बने पुराने पुल को तोड़ कर शुरू कराया निर्माण कार्य.

ETV Bharat
कुशीनगर सिंचाई विभाग
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 2:54 PM IST

कुशीनगर: विधानसभा हाटा सिकटा कप्तानगंज मार्ग से होकर गुजरने वाले मुख्य मार्ग स्थित विशनपुरा नहर पर बने पुराने पुल को सिंचाई विभाग तुड़वाकर नया बनवा रहा है. बिना किसी वैकल्पिक मार्ग के ही जिम्मेदारों ने पुल को तोड़कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया. विभाग ने रास्ते पर निर्माण कार्य का न ही कोई बोर्ड लगाया और न ही मार्ग परिवर्तन की कोई सूचना दी. वहीं, ग्रामीणों के विरोध पर बना वैकल्पिक मार्ग कच्चा ही है. यहां से मुश्किल से साइकिल और बाइक पार हो पाती है.

विशुनपुरा इलाके के लोगों को सिंचाईं विभाग की इस लापरवाही के कारण 2 माह से परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं कॉलेज और कोचिंग जाने वाले बच्चों को महज 30 मीटर के रास्ते को पार करने में 4 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है.

कुशीनगर सिंचाई विभाग

यह भी पढ़ें- सांसद एसपी सिंह बघेल ने डाला वोट, बोले-अखिलेश को हराकर लूंगा दम


राजेंद्र प्रसाद गौड़ ने बताया कि किसी वैकल्पिक मार्ग के न होने से बहुत दिक्कत हो रही है. किसी तरह जिम्मेदारों ने कच्चा मार्ग नहर के रास्ते बनाया जो बारिश आने के बाद बेकार हो गया. वहीं, कुछ दिन में जो पानी आया उसे भी हटा दिया गया. अब लोगों के आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही है. न तो यहां कोई जिम्मेदार रहकर काम कराता है और न लोगों की परेशानियों को समझता है. यही कारण है कि नहर में पानी आने के बाद बीच में एक महीना निर्माण कार्य भी बंद रहा और फिर पानी आने की बात अधिकारी कह रहे हैं.

हमारी टीम ने मौके पर पता किया तो पता चला कि ठेकेदार के कुछ आदमी पुल निर्माण का कार्य कर रहे हैं. न तो वहां कोई इंजीनियर या तकनीकी सहायक है और न ही कोई जिम्मेदार. मनमाने रूप से लेबरों के भरोसे मुख्य मार्ग के उस पुल का निर्माण कराया जा रहा है, जो कितना सही होगा यह भविष्य बताएगा.

उक्त मामले में अर्पित अग्रवाल ने बताया कि उनकी टीम साइट पर चल रही है. इसलिए हम दूसरी साइट पर हैं. साथी इंजीनियर साहब देवरिया में रहकर अपनी ड्यूटी कुशीनगर में दिखाते हैं. ऐसे में सवाल है कि किन जिम्मेदारों के भरोसे विभाग पुल बनवा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर: विधानसभा हाटा सिकटा कप्तानगंज मार्ग से होकर गुजरने वाले मुख्य मार्ग स्थित विशनपुरा नहर पर बने पुराने पुल को सिंचाई विभाग तुड़वाकर नया बनवा रहा है. बिना किसी वैकल्पिक मार्ग के ही जिम्मेदारों ने पुल को तोड़कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया. विभाग ने रास्ते पर निर्माण कार्य का न ही कोई बोर्ड लगाया और न ही मार्ग परिवर्तन की कोई सूचना दी. वहीं, ग्रामीणों के विरोध पर बना वैकल्पिक मार्ग कच्चा ही है. यहां से मुश्किल से साइकिल और बाइक पार हो पाती है.

विशुनपुरा इलाके के लोगों को सिंचाईं विभाग की इस लापरवाही के कारण 2 माह से परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं कॉलेज और कोचिंग जाने वाले बच्चों को महज 30 मीटर के रास्ते को पार करने में 4 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है.

कुशीनगर सिंचाई विभाग

यह भी पढ़ें- सांसद एसपी सिंह बघेल ने डाला वोट, बोले-अखिलेश को हराकर लूंगा दम


राजेंद्र प्रसाद गौड़ ने बताया कि किसी वैकल्पिक मार्ग के न होने से बहुत दिक्कत हो रही है. किसी तरह जिम्मेदारों ने कच्चा मार्ग नहर के रास्ते बनाया जो बारिश आने के बाद बेकार हो गया. वहीं, कुछ दिन में जो पानी आया उसे भी हटा दिया गया. अब लोगों के आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही है. न तो यहां कोई जिम्मेदार रहकर काम कराता है और न लोगों की परेशानियों को समझता है. यही कारण है कि नहर में पानी आने के बाद बीच में एक महीना निर्माण कार्य भी बंद रहा और फिर पानी आने की बात अधिकारी कह रहे हैं.

हमारी टीम ने मौके पर पता किया तो पता चला कि ठेकेदार के कुछ आदमी पुल निर्माण का कार्य कर रहे हैं. न तो वहां कोई इंजीनियर या तकनीकी सहायक है और न ही कोई जिम्मेदार. मनमाने रूप से लेबरों के भरोसे मुख्य मार्ग के उस पुल का निर्माण कराया जा रहा है, जो कितना सही होगा यह भविष्य बताएगा.

उक्त मामले में अर्पित अग्रवाल ने बताया कि उनकी टीम साइट पर चल रही है. इसलिए हम दूसरी साइट पर हैं. साथी इंजीनियर साहब देवरिया में रहकर अपनी ड्यूटी कुशीनगर में दिखाते हैं. ऐसे में सवाल है कि किन जिम्मेदारों के भरोसे विभाग पुल बनवा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.