ETV Bharat / state

कुशीनगर में पशु तस्करों ने हेड कॉन्स्टेबल को रौंदा, अफसर बोले अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में मवेशियों की तस्करी करने वालों को पुलिस का खौफ नहीं है. अगर पुलिस घेराबंदी करती है तो पशु तस्कर उन पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. बुधवार सुबह जिले के जोकवा बाजार के पास ऐसी ही घटना में एक पुलिस कॉन्स्टेबल की पशु तस्करों की गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई.

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 12:48 PM IST

head constable trampled by cattle smugglers in kushinagar
head constable trampled by cattle smugglers in kushinagar

कुशीनगर: पशु तस्करों के दुस्साहस के सामने पुलिस की जान आफत में पड़ रही है. मवेशी तस्करों ने बुधवार सुबह घेराबंदी के दौरान तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के जोकवा बाजार के पास एक पुलिस कॉन्स्टेबल की जान ले ली. पुलिस सूत्रों का कहना कि तस्करों ने भागने के दौरान हेड कॉन्स्टेबल को कुचल दिया. इस दौरान तीन अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह जान बचाई. हालांकि, अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि रात में चेकिंग के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से हेड कॉन्स्टेबल धर्मबीर यादव की मौत हुई है. इस मामले में तुर्कपट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है.

सूत्रों के अनुसार, बुधवार अल सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि एनएच-28 पर पशु तस्करों की पिकअप गुजरने वाली है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जोकवा बाजार के पास बैरिकैडिंग कर दी और वाहनों की तलाशी का अभियान शुरू किया. पुलिस की स्वॉट और सर्विलांस टीम भी एक्टिव हो गई. सुबह चार से पांच बजे के बीच तस्करों की गाड़ी बैरिकैडिंग के पास पहुंची.

तरयासुजान थाने पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल धर्मबीर यादव ने बैरिकेडिंग के सहारे तस्करों को रोकने की कोशिश की. चारों तरफ से घिरता देखकर तस्करों ने तेज रफ्तार गाड़ी अचानक मोड़ दी और हेड कॉन्स्टेबल धर्मबीर यादव उसकी चपेट में आ गए. कुशीनगर पुलिस की विशेष टीम के एक जवान को रौंदने के बाद तस्कर टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे. हादसे में हेड कॉन्स्टेबल धर्मबीर यादव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पर एसपी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें : बिहार से पंजाब जा रही बस ट्रक से टकराई, 4 की मौत, 28 घायल

गौरतलब है कि कुशीनगर जिले में नए कप्तान के कमान संभालने के बाद सभी थानों की पुलिस एक्टिव हो गई है. तुर्कपट्टी, पटहेरवा, कसया, तरयासुजान थानों की पुलिस के साथ जिले की स्वॉट और सर्विलान्स टीम भी सक्रिय हो गई है. पुलिस टीम ने पशु तस्करों और अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. मगर पशु तस्करों के हौसले बुलंद हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर: पशु तस्करों के दुस्साहस के सामने पुलिस की जान आफत में पड़ रही है. मवेशी तस्करों ने बुधवार सुबह घेराबंदी के दौरान तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के जोकवा बाजार के पास एक पुलिस कॉन्स्टेबल की जान ले ली. पुलिस सूत्रों का कहना कि तस्करों ने भागने के दौरान हेड कॉन्स्टेबल को कुचल दिया. इस दौरान तीन अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह जान बचाई. हालांकि, अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि रात में चेकिंग के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से हेड कॉन्स्टेबल धर्मबीर यादव की मौत हुई है. इस मामले में तुर्कपट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है.

सूत्रों के अनुसार, बुधवार अल सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि एनएच-28 पर पशु तस्करों की पिकअप गुजरने वाली है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जोकवा बाजार के पास बैरिकैडिंग कर दी और वाहनों की तलाशी का अभियान शुरू किया. पुलिस की स्वॉट और सर्विलांस टीम भी एक्टिव हो गई. सुबह चार से पांच बजे के बीच तस्करों की गाड़ी बैरिकैडिंग के पास पहुंची.

तरयासुजान थाने पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल धर्मबीर यादव ने बैरिकेडिंग के सहारे तस्करों को रोकने की कोशिश की. चारों तरफ से घिरता देखकर तस्करों ने तेज रफ्तार गाड़ी अचानक मोड़ दी और हेड कॉन्स्टेबल धर्मबीर यादव उसकी चपेट में आ गए. कुशीनगर पुलिस की विशेष टीम के एक जवान को रौंदने के बाद तस्कर टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे. हादसे में हेड कॉन्स्टेबल धर्मबीर यादव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पर एसपी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें : बिहार से पंजाब जा रही बस ट्रक से टकराई, 4 की मौत, 28 घायल

गौरतलब है कि कुशीनगर जिले में नए कप्तान के कमान संभालने के बाद सभी थानों की पुलिस एक्टिव हो गई है. तुर्कपट्टी, पटहेरवा, कसया, तरयासुजान थानों की पुलिस के साथ जिले की स्वॉट और सर्विलान्स टीम भी सक्रिय हो गई है. पुलिस टीम ने पशु तस्करों और अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. मगर पशु तस्करों के हौसले बुलंद हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.