कुशीनगर: जनपद में दबंगो ने एक दलित युवती की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी. साबूत मिटाने और पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए जबरन शव को जला(burnt dead body to destroy evidence) दिया. साथ ही पीड़ित परिवार को रुपए का लालच देकर तहरीर नहीं देने के लिए कहा. मामले की जानकारी होने पर तमकुहीराज के विधायक डॉ.असीम कुमार राय मृतका के घर पहुंचे. विधायक के फटकार लगाने पर सेवरही थानाध्यक्ष मृतका की मां और भाई को सरकारी वाहन से थाने ले गए और मामले में लिखित तहरीर ली.
मृतका के मां के अनुसार उनकी लड़की 28 सितम्बर को एक बजे से ही गायब थी. इसकी शिकायत लेकर वह दबंग आरोपियों के घर गयी थी, लेकिन उसे वहां से भगा दिया. अगली सुबह उसके पट्टीदार के घर में बेटी का शव मिला. अपनी बेटी का शव देखकर मां बेसुध हो गई. इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने आनन-फानन में शव को ले जाकर जला दिया. मामले को दबाने और आरोपियों को बचाने के लिए मृतका के परिवार को डेढ़ लाख रुपया देते हुए तहरीर नहीं देने के लिए कहा गया.
मृतका की मां के अनुसार पुलिस ने जिस धान के खेत से उसकी लड़की का चप्पल बरामद किया था, वहां पर काफी खून गिरा हुआ था. जिसका सेम्पल पुलिस अपने साथ भी ले गयी थ. घटनास्थल को देखकर ऐसा लगा कि युवती ने हत्या के पहले काफी संघर्ष किया हो. परिजनों ने यह भी बताया कि मृतका के शरीर पर चाकुओं के निशान भी थे, जहां से काफी रक्त श्राव हुआ था. हैवानियत की हद पार कर उसके पैर में कील भी ठोकी गई थी. आसपास के लोगों पर दबंगो के भय से आसपास के लोग कुछ नहीं बोल रहे थे. लेकिन मृतका के भाई और परिजन ने सहारा मिलने पर सारा सच तमकुहीराज के विधायक डा. असीम कुमार और थानाध्यक्ष सेवरही संजय कुमार के सामने बताया. मां और भाई ने थाने में तहरीर दी है.
इस मामले में एएसपी रितेश प्रताप सिंह ने कहा कि 28 सिंतबर को एक युवती की सदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस पर परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार दिया था. इसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी है, इसके आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मूर्ति विसर्जन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, 4 हिरासत लिए गए
यह भी पढ़ें:कुशीनगर में मधुमक्खियों के हमले से मची भगदड़, कई घायल