कुशीनगरः लॉकडाउन के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन क्लॉसेस की शुरुआत की है. इसी क्रम में जिले में भी एक सरकारी शिक्षिका बच्चों को शिक्षित करने के लिए सामने आई हैं. दरअसल ऑनलाइन क्लास में आ रही अटकलों के बीच उन्होंने अपने विद्यार्थियों को घर पर ही पढ़ाना शुरू किया है.
जिले के सुकरौली ब्लॉक के परसिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापिका अनीता तिवारी इन दिनों अपनी अनोखी कार्यशैली के कारण चर्चा में हैं. दरअसल शिक्षिका बच्चों को अलग-अलग समूह में अपने घर पर ही बुलाकर पढ़ा रही हैं.
इसके साथ ही वह घर पर ही मास्क बना रही हैं, जिसे वह लोगों में निःशुल्क बांट रही हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले के साथ टीचर द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की.