कुशीनगर: मौनी अमावस्या पर्व पर शनिवार को जिले के पवित्र नदियों के तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. जनपद की नारायणी नदी हो या फिर बांसी या शिवाघाट हर जगह भोर से ही बड़ी तादात में श्रद्धालुओं के पहुंचे और आस्था की डूबकी के साथ दान-पुण्य करने का सिलसिला दिनभर चलता रहा. स्नान-ध्यान के बाद श्रद्धालुओं ने गो-दान किया तथा मंदिरों में पूजा-अर्चना कर परिवार की सुुख-समृद्धि तथा खुशहाली की मंगलकामना की.
खड्डा व हनुमानगंज थाने की पुलिस टीम मुस्तैदी से मेले में तैनात रही. इसी तरह मौनी अमावस्या को लेकर सेवरही के शिवाघाट, पांडेय पट्टी घाट, गोला घाट, रुक्मिनी घाट, गौरी घाट, दमकल घाट, मलाही घाट, पिपराघाट समेत जंगली पट्टी, अहिरौलीदान, विरवट कोन्हवलिया, बॉकखॉस, बाघाचौर, जवही दयाल आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इन घाटों पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुक्रवार की शाम से ही शुरू हो गया था. शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर दान पुण्य किया.साधु-संतों की टोली भी नारायणी सामाजिक कुंभ में स्नान के लिए शुक्रवार से ही पनियहवा घाट जुटने लगी थी. सर्वप्रथम साधु-संतो ने भोर मे शाही स्नान किया. मेला व्यवस्थापक की ओर से श्रद्धालुओं के ठहरने व भंडारा की व्यवस्था की गई थी.