ETV Bharat / state

गैर मजहबी प्यार की सजा: एसपी की पहल पर सिपाही पति तो बना पर प्यार न मिला, मौत के बाद श्मशान और कब्रिस्तान तक नसीब नहीं - सिपाही की पत्नी की संदिग्ध श व

कुशीनगर में गैर मजहबी शादी करने वाली युवती का शव संदिग्ध हालत में मिला था. संदिग्ध मौत के बाद शव के अंतिम संस्कार के लिए कब्रिस्तान और श्मशान तक नसीब नहीं हुआ. पुलिस ने नहर के किनारे शव को दफनाया है. युवती का सिपाही पति मोबाइल बंद कर के फरार है. परिजनों ने सिपाही पति पर युवती की हत्या का आरोप लगाया है.

सिपाही की पत्नी का शव
सिपाही की पत्नी का शव
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 8:46 PM IST

कुशीनगर: गैर मजहब में प्यार करने की सजा एक युवती ने मरने के बाद भी चुकाई. कसया थानाक्षेत्र के हेतिमपुर में बोते 25 जनवरी की रात एक सिपाही की पत्नी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में किराए के मकान में मिला था. जिसके बाद मृतका की बहन और मां ने सिपाही पति पर हत्या कर फरार होने का आरोप लगाया है. पति के फरार होने पर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कोई नहीं आया. इस पर युवती की मां और बहन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए अपने पैतृक गांव ले गई. लेकिन गैर मजहब में शादी होने से कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिली. इसके बाद शुक्रवार देर रात पुलिस ने परिजनों के साथ युवती के शव को नहर में दफना दिया.

कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर स्थित हेतिमपुर के सदर टोला भैंसहा स्थित एक घर में 25 जनवरी की शाम को सिपाही रोशन राय की पत्नी सोनी अंसारी (22) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. बहन हाजरा ने बताया कि सोनी और सिपाही रोशन राय का परिचय एक दूसरे से इंटरनेट के माध्यम से हुआ था. जिसके बाद दोनों एक साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहे. लेकिन नबंवर में सिपाही रोशन राय युवती सोनी से किनारा करने लगा और शादी के वादे से पीछे हट गया. जिस पर सोनी ने एसपी कुशीनगर से न्याय की गुहार लगाई.

हाजरा ने बताया कि इसके बाद एसपी धवल जैसवाल ने सिपाही के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था. जिसके बाद सिपाही रोशन राय ने सोनी से मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद सिपाही ने कुछ दिन सोनी को अपने साथ रखा फिर हेतिमपुर में कमरा किराए पर लेकर रहने लगा. इसी कमरे में 25 जनवरी की शाम को कमरे से तेज दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों को संदेह हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ताला तोड़कर कमरे में घुसी तो कंबल में लिपटा हुआ सोनी का शव मिला. चेहरा और पूरा बदन काला पड़ा हुआ था.

वहीं, सोनी के पति सिपाही रोशन राय को फोन लगाया तो बंद मिला. इसके बाद पुलिस ने युवती के मायके वालों को सूचना दी. मौके पर पहुंची सोनी की मां और बहन हाजरा ने सिपाही रोशन राय पर हत्या कर फरार हो जाने का आरोप लगाया था. पोस्टमार्टम के बाद जब सिपाही की पत्नी के अंतिम संस्कार की बात हुई, तब पति के परिवार से कोई नहीं आया. सोनी की मां और बहन ने शव का अंतिम संस्कार (कब्र में मिट्टी) नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र स्थित अपने पैतृत गांव में करने की बात कही. जब शव वहां पहुंचा तो सोनी की गैरमजबी शादी का हवाला देकर कब्रिस्तान में शव नहीं दफनाने दिया गया. नतीजन पुलिस के साथ परिजनों ने शुक्रवार देर रात बलकुड़िया नहर में शव दफन कर दिया.


सोनी की बहन हाजरा ने कहा कि सिपाही को शादी करने के लिए एसपी धवल जैसवाल और महिला थाना इंचार्ज ने शादी का दबाव बनवाकर राजी किया था. जिसके बाद मंदिर में शादी हुई थी. इसके साथ ही एक इकरारनामा बना, जिसमें शादी कर एक-दूसरे का ख्याल रखने की शर्त लिखी हुई थी. साथ ही किसी भी तरह की प्रताड़ना पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई थी. इसी इकरारनामे में दिसम्बर 5 को कोर्ट मैरेज होना बताया गया था. मृतका की बहन हाजरा ने बताया कि मेरी बहन उसे (रोशन राय) को बहुत मानती थी. जिसके कारण शादी के बाद रोशन ने कई बार सोनी के साथ मारपीट की, लेकिन उसने कभी कुछ नहीं कहा और चुपचाप सहती रही. नतीजन मेरे रोशन राय ने सुनियोजित ढंग से मेरी बहन की हत्या कर दी और फरार हो गया. मामला पुलिस से जुड़ा है इसलिए सभी उसे बचाने में लगे है. पता नहीं हमे न्याय भी मिल पायेगा या नहीं.

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मृतका सोनी के परिजनों की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत का वजह स्पष्ट नहीं होने से बिसरा प्रीजर्व कर लिया गया है. युवती की मौत पांच से छह दिन पहले की बताई गयी है. युवती का शव पुलिस ने दफना दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Kushinagar News : सिपाही की पत्नी का बंद मकान में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कुशीनगर: गैर मजहब में प्यार करने की सजा एक युवती ने मरने के बाद भी चुकाई. कसया थानाक्षेत्र के हेतिमपुर में बोते 25 जनवरी की रात एक सिपाही की पत्नी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में किराए के मकान में मिला था. जिसके बाद मृतका की बहन और मां ने सिपाही पति पर हत्या कर फरार होने का आरोप लगाया है. पति के फरार होने पर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कोई नहीं आया. इस पर युवती की मां और बहन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए अपने पैतृक गांव ले गई. लेकिन गैर मजहब में शादी होने से कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिली. इसके बाद शुक्रवार देर रात पुलिस ने परिजनों के साथ युवती के शव को नहर में दफना दिया.

कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर स्थित हेतिमपुर के सदर टोला भैंसहा स्थित एक घर में 25 जनवरी की शाम को सिपाही रोशन राय की पत्नी सोनी अंसारी (22) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. बहन हाजरा ने बताया कि सोनी और सिपाही रोशन राय का परिचय एक दूसरे से इंटरनेट के माध्यम से हुआ था. जिसके बाद दोनों एक साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहे. लेकिन नबंवर में सिपाही रोशन राय युवती सोनी से किनारा करने लगा और शादी के वादे से पीछे हट गया. जिस पर सोनी ने एसपी कुशीनगर से न्याय की गुहार लगाई.

हाजरा ने बताया कि इसके बाद एसपी धवल जैसवाल ने सिपाही के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था. जिसके बाद सिपाही रोशन राय ने सोनी से मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद सिपाही ने कुछ दिन सोनी को अपने साथ रखा फिर हेतिमपुर में कमरा किराए पर लेकर रहने लगा. इसी कमरे में 25 जनवरी की शाम को कमरे से तेज दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों को संदेह हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ताला तोड़कर कमरे में घुसी तो कंबल में लिपटा हुआ सोनी का शव मिला. चेहरा और पूरा बदन काला पड़ा हुआ था.

वहीं, सोनी के पति सिपाही रोशन राय को फोन लगाया तो बंद मिला. इसके बाद पुलिस ने युवती के मायके वालों को सूचना दी. मौके पर पहुंची सोनी की मां और बहन हाजरा ने सिपाही रोशन राय पर हत्या कर फरार हो जाने का आरोप लगाया था. पोस्टमार्टम के बाद जब सिपाही की पत्नी के अंतिम संस्कार की बात हुई, तब पति के परिवार से कोई नहीं आया. सोनी की मां और बहन ने शव का अंतिम संस्कार (कब्र में मिट्टी) नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र स्थित अपने पैतृत गांव में करने की बात कही. जब शव वहां पहुंचा तो सोनी की गैरमजबी शादी का हवाला देकर कब्रिस्तान में शव नहीं दफनाने दिया गया. नतीजन पुलिस के साथ परिजनों ने शुक्रवार देर रात बलकुड़िया नहर में शव दफन कर दिया.


सोनी की बहन हाजरा ने कहा कि सिपाही को शादी करने के लिए एसपी धवल जैसवाल और महिला थाना इंचार्ज ने शादी का दबाव बनवाकर राजी किया था. जिसके बाद मंदिर में शादी हुई थी. इसके साथ ही एक इकरारनामा बना, जिसमें शादी कर एक-दूसरे का ख्याल रखने की शर्त लिखी हुई थी. साथ ही किसी भी तरह की प्रताड़ना पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई थी. इसी इकरारनामे में दिसम्बर 5 को कोर्ट मैरेज होना बताया गया था. मृतका की बहन हाजरा ने बताया कि मेरी बहन उसे (रोशन राय) को बहुत मानती थी. जिसके कारण शादी के बाद रोशन ने कई बार सोनी के साथ मारपीट की, लेकिन उसने कभी कुछ नहीं कहा और चुपचाप सहती रही. नतीजन मेरे रोशन राय ने सुनियोजित ढंग से मेरी बहन की हत्या कर दी और फरार हो गया. मामला पुलिस से जुड़ा है इसलिए सभी उसे बचाने में लगे है. पता नहीं हमे न्याय भी मिल पायेगा या नहीं.

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मृतका सोनी के परिजनों की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत का वजह स्पष्ट नहीं होने से बिसरा प्रीजर्व कर लिया गया है. युवती की मौत पांच से छह दिन पहले की बताई गयी है. युवती का शव पुलिस ने दफना दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Kushinagar News : सिपाही की पत्नी का बंद मकान में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Last Updated : Jan 28, 2023, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.