कुशीनगर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जिले की खड्डा तहसील में 451 करोड़ की लागत की 106 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण के साथ किसान इंटर कॉलेज में आयोजित सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है. प्रदेश में आज युवाओं को बिना भेदभाव के रोजगार मिल रहा है. सरकार हर वर्ग के लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचा रही हैं. डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास हो रहा है. अस्सी करोड़ लोगों को मुफ्त राशन और गरीबों को मुफ्त आवास दिया. कुशीनगर मुझे मेरे घर जैसा लगता है, इसका अपना अध्यात्मिक और धार्मिक महत्व है.
सीएम योगी ने आगे कहा कि कुशीनगर अपनी कृषि से देश व प्रदेश की समृद्धि में योगदान देता रहा है. इसलिए इस साल के बजट में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की गई. हमारी कोशिश रहती है कि प्रदेश के हर नागरिक को न्याय और सरकार की योजनाओं का लाभ मिले. प्रदेश के नागरिक उपद्रव में नहीं उत्सव में विश्वास रखते हैं. प्रदेश के लोगों में बड़ा सामर्थ्य है और सरकार इस सामर्थ्य को समृद्धि से जोड़ने में लगी हुई है. मुख्यमंत्री ने रामनवमी की शुभकामना देते हुए आश्वस्त किया कि शासन की हर योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा, इसमें कोई भी डाका नहीं डाल सकता. विकास में धन की कमी आड़े नहीं आएगी, हम संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
कुशीनगर में परियोजनाओं को लोकार्पण करते सीएम योगी कुशीनगर मे एथेनॉल उत्पादन की संभावना: सीएम योगी ने कहा कि कुशीनगर में बायोफ्यूल व एथेनॉल उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं. चीनी मिलें ठीक से कार्य करे तो यहां प्रचुर मात्रा में एथेनॉल का उत्पादन होने लगेगा. एथेनॉल बनने से पेट्रोल व डीजल के लिए अरब देशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भारत पेट्रोल व डीजल पर 16 लाख करोड़ रुपये खर्च करता है. अब पेट्रोल व डीजल के लिए हम दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहेंगे. सीएम ने कहा कि एथेनाल बनने से पैसा सीधे किसानों के खातों में पहुंचेगा. भारत के पैसे से दुनिया समृद्ध नहीं होगी, बल्कि देश का अन्नदाता किसान समृद्ध होगा.
परियोजनाओं का शिलान्यास करते सीएम योगी कुशीनगर मेरे घर जैसा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कुशीनगर मेरे लिए घर जैसा है. लंबे समय तक आप सबके बीच रहकर यहां की समस्याओं को जानने तथा कार्य करने का लंबा अनुभव है. आपके बीच रहकर जो जाना और सीखा उस अनुभव का लाभ आज उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों को मिल रहा है. कुशीनगर की समस्याओं में एक प्रमुख समस्या इंसेफेलाइटिस की थी. बड़ी संख्या में मासूम बच्चे असमय काल के गाल में समाहित हो रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बीते छह वर्ष में कार्ययोजना बनाकर किए गए कार्य से आज कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज समेत समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस से कोई भी मासूम दम नहीं तोड़ा. इसके लिए सरकार ने पुख्ता इंतजाम कर रखा है.
सपना हुआ साकार: योगी ने कहा कि कुशीनगर में भी मेडिकल कॉलेज होगा, पहले यह एक सपना था लेकिन आज हकीकत है. कुशीनगर में एयरपोर्ट भी सपना था लेकिन अब यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन चुका है. कोरोना संकट के चलते यहां से फ्लाइट की संख्या में अभी इजाफा नहीं हुआ है. लेकिन आने वाले दिनों में यहां से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ाने शुरू हो जाएंगी.
कुशीनगर आगे बढ रहा है: सीएम ने कहा कि अपनी पुरातन पहचान के साथ नई आभा व कलेवर में कुशीनगर आगे बढ़ रहा है. विकास परियोजनाएं इसकी गवाही दे रही हैं. इसी वर्ष के अंत तक अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. जब कुशीनगर के लोग वहां दर्शन करने जाएंगे तो उनके मन में यह किवंदतियां भी जीवंत होंगी कि भगवान राम उनके जिले के मार्ग से होकर माता जानकी के साथ अयोध्या आए थे. हमें हजारों वर्षों की अपने पूर्वजों की धरोहर को संरक्षित रखना है. कुशीनगर का अपना ऐतिहासिक, आध्यात्मिक व धार्मिक महत्व है. यहां भगवान राम की स्मृतियां जुड़ी हुई हैं. भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली से उनकी स्मृतियां जुड़ी हैं. तीर्थंकर महावीर की स्मृतियां इसी जिले के पावानगर से जुड़ी हैं. हर कालखंड में कुशीनगर महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी रहा है.
मुसहरों को ध्यान में रखकर लागू पीएम स्वामित्व योजना: योगी ने कहा कि कुशीनगर मुसहर बाहुल्य क्षेत्र है. यहां मुसहरों भूमि और आवास से वंचित थे. सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए पीएम स्वामित्व योजना लागू करके प्रदेश में 60 लाख परिवारों को घरौनी प्रमाण पत्र दिया है. घरौनी पर लोन लेकर आप मकान भी बनवा सकते हैं, रोजगार के लिए लोन भी ले सकते हैं.
जल्द आएगें कृषि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने: सीएम योगी ने कहा कि कृषि बाहुल्य क्षेत्र होने के वजह से कुशीनगर में कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की सौगात दी गई है. शीघ्र ही कृषि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने भी आएंगे. पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी जिले इस कृषि विश्वविद्यालय से लाभ प्राप्त करेंगे. कृषि के क्षेत्र में युवाओं को नौकरी, रोजगार, नवाचार का अवसर मिलेगा, तो किसान नए शोध व नवीन तकनीकी से लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की समृद्धि में कुशीनगर के सर्वाधिक उपजाऊ भूमि का भी महत्वपूर्ण योगदान है. यहां के प्रगतिशील किसानों ने जिले को पहचान दिलाई है.
संसाधनों पर सभी का अधिकार: मुख्यमंत्री ने कहा कि गंडक नदी के उस पार उत्तर प्रदेश के कई गांव हैं, जहां बरसात के दिनों में संकट का बढ़ जाता है. जनप्रतिनिधियों से इस संकट के समाधान के लिए स्टीमेट भेजने को कहा गया है. समस्या के निदान के लिए जितना भी धन लगेगा प्रदेश सरकार उपलब्ध कराएगी. नागरिकों की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी अच्छी होनी चाहिए. संसाधनों पर सभी का अधिकार होना चाहिए. जब यह गांव कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे तो बिजली, पानी, सड़क की समस्या तो दूर होगी और महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ भी ग्रामीणों तक पहुंचेगा.
योजनाओं के लाभ से नहीं रहेगा कोई वंचित: सीएम ने कहा कि सरकार फैमिली कार्ड जारी कर हर परिवार की मैपिंग कराएगी. पहले चरण में यह महाभियान चलाया जाएगा कि कोई भी नागरिक शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे. इसके साथ ही हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी व रोजगार से जोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशीनगर के नौजवानों को अब नौकरी व रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इसी उद्देश्य से निवेश को बढ़ावा देने का अभियान है. युवाओं को स्किल डेवलपमेंट से जोड़कर नौकरी व रोजगार देने की व्यवस्था की जाएगी.
लाभार्थियों को किया सम्मानित: लोकार्पण व शिलान्यास समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विभाग, मनरेगा के लाभार्थियों तथा एक उद्यमी को सम्मानित भी किया. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. समारोह में अपने संबोधन से पूर्व सीएम योगी ने खड्डा तहसील भवन का विधिवत पूजन कर तथा फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने समूचे भवन का सघन निरीक्षण कर वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं व सुविधाओं की जानकारी भी ली.
बता दें कि सीएम ने 9 करोड़ से अधिक की लागत का खड्डा तहसील भवन, बाढ़ खण्ड की 88 करोड़ की परियोजनाएं, लोक निर्माण विभाग की 211 करोड़ की परियोजनाएं और विधानसभा खड्डा में कुल 194 करोड़ की लागत की 17 परियोजनाएं का लोकार्पाण और शिलान्यास किया.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- बुलेट ट्रेन की गति भी तेज हो रहा गोरखपुर के दक्षिणांचल का विकास