कुशीनगर: प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने शुक्रवार को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी ली.
मंत्री नन्द गोपाल ने कहा कि महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना हो जाने पर पूर्वांचल के विकास को नई गति मिलेगी. जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एनसीआर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश को और कुशीनगर हवाई अड्डा प्रदेश के पूर्वांचल को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डे के संचालित हो जाने पर थाईलैंड, जापान, वियतनाम, म्यामार, श्रीलंका, ताइवान सहित विश्व के अनेक देशों के बुद्ध धर्म के अनुयाइयों व अन्य पर्यटकों को प्रदेश स्थित अन्य स्थलों का भ्रमण करने में सुगमता मिलेगी. साथ ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विकास का मार्ग प्रशस्त हो जाने से उत्तर प्रदेश में सम्भावनाओं के नए द्वार खुलेंगे.
उड्डयन मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं. इसमें रन-वे तथा एटीसी टावर आदि शामिल हैं. उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी छोटे-छोटे कार्य अधूरे हैं, उसे जल्द पूर्ण कराएं. मंत्री के आगमन के दौरान आगमन एयरपोर्ट पर कुशीनगर के सांसद विजय दुबे, स्थानीय भाजपा विधायक रजनीकांत मणि, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रेमचंद मिश्र और जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी मौजूद रहे.
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता - नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता पहुंचे कुशीनगर
यूपी सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना के बाद पूर्वांचल के विकास को नई गति मिलेगी.
![कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता kushinagar news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:09:04:1593787144-up-kus-03-minister-tour-at-kushinagar-airport-vis-10016-03072020195748-0307f-1593786468-207.jpg?imwidth=3840)
कुशीनगर: प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने शुक्रवार को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी ली.
मंत्री नन्द गोपाल ने कहा कि महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना हो जाने पर पूर्वांचल के विकास को नई गति मिलेगी. जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एनसीआर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश को और कुशीनगर हवाई अड्डा प्रदेश के पूर्वांचल को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डे के संचालित हो जाने पर थाईलैंड, जापान, वियतनाम, म्यामार, श्रीलंका, ताइवान सहित विश्व के अनेक देशों के बुद्ध धर्म के अनुयाइयों व अन्य पर्यटकों को प्रदेश स्थित अन्य स्थलों का भ्रमण करने में सुगमता मिलेगी. साथ ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विकास का मार्ग प्रशस्त हो जाने से उत्तर प्रदेश में सम्भावनाओं के नए द्वार खुलेंगे.
उड्डयन मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं. इसमें रन-वे तथा एटीसी टावर आदि शामिल हैं. उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी छोटे-छोटे कार्य अधूरे हैं, उसे जल्द पूर्ण कराएं. मंत्री के आगमन के दौरान आगमन एयरपोर्ट पर कुशीनगर के सांसद विजय दुबे, स्थानीय भाजपा विधायक रजनीकांत मणि, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रेमचंद मिश्र और जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी मौजूद रहे.