ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने की कुशीनगर की समीक्षा बैठक - बढ़ते कोरोना पर नजर

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई जिलों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान कुशीनगर जिले की समीक्षा बैठक में कई विभागों की खराब प्रगित पाई गई, जिसपर मुख्य सचिव ने कड़ी नाराजगी जाहिर की.

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 5:14 AM IST

कुशीनगरः मुख्य सचिव यूपी शासन ने सोमवार को जनपद में विकास कार्यक्रमों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सूचना विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार बैठक में पेय जल योजना के संबंध में समीक्षा दौरान खराब प्रगति पर अधिकारी से वार्ता कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए. प्राथमिक विद्यालयों के व्यवस्थाओं से सम्बन्धित सभी को शीघ्र कार्यों को पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए गए.

बढ़ते कोरोना पर नजर के निर्देश
मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सभी को आगाह किया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. कुछ प्रदेशों में महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और राजस्थान आदि प्रदेशों में पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने सभी को लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग कराने और ट्रेनों, बसों और हवाई यात्रियों की टेस्टिंग शत प्रतिशत सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये.

कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
कोरोना टीकाकरण की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति वाले जनपदों को टीकाकरण में तेजी लाने सहित टीकाकरण हेतु जागरूकता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. मुख्य सचिव ने टीकाकरण के लिए वैक्सिनेशन सेंटर की अधिकतम दूरी ढाई किलोमीटर बताते हुये कहा कि दूरी अधिक होने पर लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि 13-27 मार्च टेस्टिंग पर फोकस करें. इसी प्रकार टीका वेस्टिंग की भी जनपदवार समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. समीक्षा दौरान पीएम स्वनिधि की समीक्षा दौरान खराब प्रगति वाले जनपदों में कुशीनगर जनपद भी शामिल रहा. पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं पर समीक्षा की गई.

यह भी पढ़ेंः-विवादित जमीन पर डिप्टी सीएम ने किया शनि मंदिर का भूमि-पूजन

कई विभागों को जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
कुशीनगर एनआईसी में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने उक्त समीक्षा के दौरान खराब प्रगति वाले विभागों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने कार्यों में सुधार लाते हुए निर्धारित अवधि में शत प्रतिशत कार्यों को पूर्ण किये जाने का निर्देश दिए.

ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, सीएमओ डॉ. नरेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी, बीएसए विमलेश कुमार, उप निदेशक कृषि अरुण कुमार और अन्य सभी सम्बन्धित उपस्थित रहे.

कुशीनगरः मुख्य सचिव यूपी शासन ने सोमवार को जनपद में विकास कार्यक्रमों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सूचना विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार बैठक में पेय जल योजना के संबंध में समीक्षा दौरान खराब प्रगति पर अधिकारी से वार्ता कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए. प्राथमिक विद्यालयों के व्यवस्थाओं से सम्बन्धित सभी को शीघ्र कार्यों को पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए गए.

बढ़ते कोरोना पर नजर के निर्देश
मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सभी को आगाह किया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. कुछ प्रदेशों में महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और राजस्थान आदि प्रदेशों में पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने सभी को लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग कराने और ट्रेनों, बसों और हवाई यात्रियों की टेस्टिंग शत प्रतिशत सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये.

कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
कोरोना टीकाकरण की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति वाले जनपदों को टीकाकरण में तेजी लाने सहित टीकाकरण हेतु जागरूकता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. मुख्य सचिव ने टीकाकरण के लिए वैक्सिनेशन सेंटर की अधिकतम दूरी ढाई किलोमीटर बताते हुये कहा कि दूरी अधिक होने पर लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि 13-27 मार्च टेस्टिंग पर फोकस करें. इसी प्रकार टीका वेस्टिंग की भी जनपदवार समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. समीक्षा दौरान पीएम स्वनिधि की समीक्षा दौरान खराब प्रगति वाले जनपदों में कुशीनगर जनपद भी शामिल रहा. पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं पर समीक्षा की गई.

यह भी पढ़ेंः-विवादित जमीन पर डिप्टी सीएम ने किया शनि मंदिर का भूमि-पूजन

कई विभागों को जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
कुशीनगर एनआईसी में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने उक्त समीक्षा के दौरान खराब प्रगति वाले विभागों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने कार्यों में सुधार लाते हुए निर्धारित अवधि में शत प्रतिशत कार्यों को पूर्ण किये जाने का निर्देश दिए.

ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, सीएमओ डॉ. नरेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी, बीएसए विमलेश कुमार, उप निदेशक कृषि अरुण कुमार और अन्य सभी सम्बन्धित उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.