ETV Bharat / state

भाजपा नेता को पीटने के मामले में दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी लाइनहाजिर

कुशीनगर में भाजपा नेता की पिटाई (Bharatiya Janata Party) के मामले में दारोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया गया है. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने दारोगा सहित चारों पुलिसकर्मियों पर हत्या के प्रयास में मामला दर्ज करने और हल्का इंचार्ज को तत्काल बदलने की मांग की है.

Etv Bharat
कुशीनगर में भाजपा नेता की पिटाई
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 2:01 PM IST

कुशीनगर: जिले के तुर्कीपट्टी थानाक्षेत्र में पुलिस द्वारा भाजपा बूथ अध्यक्ष (Bharatiya Janata Party) को पीटने के मामले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई हुई. पुलिस अधीक्षक ने दारोगा सहित तीन सिपाहियों को लाइनहाजिर कर दिया है. घटना से उग्र भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई न किए जाने पर तीन सितंबर से थाने के विरुद्ध प्रदर्शन की बात भी कही है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी है.

भाजपा कार्यकर्ता तुर्कीपट्टी थाना पुलिस पर आरोप लगाकर कार्रवाई के लिए लामबंद हो गए हैं. एसपी धवल जायसवाल ने चौकी इंचार्ज सहित चार सिपाहियों को लाइनहाजिर कर दिया. वहीं, भाजपा के पूर्व विधायक फाजिलनगर गंगा सिंह कुशवाहा ने कार्यकर्त्ताओं संग पुलिस के हल्का इंचार्ज पर मंगलवार को सिपाहियों के साथ मिलकर बेवजह एक कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटकर लहूलुहान करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार ने 4,277 मुख्य आरक्षियों को दिया तोहफा, प्रमोशन पाकर बने सब इंस्पेक्टर

भाजपाइयों ने बताया कि मंगलवार देर शाम हल्का दारोगा आशुतोष जायसवाल, सिपाही सोनू, नन्दकिशोर और अवधेश ने बसडीला पांडेय गांव के निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष गिरीश पांडेय को किसी बात को लेकर दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पीटा. इससे उनके नाक, कान और मुंह से खून आने लगा और वह बेहोश हो गए. होश में आने के बाद उन्हें फिर से प्राथमिक विद्यालय में ले जाकर पीटा गया.

ज्ञापन में आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध पीड़ित की चिकित्सीय जांच कराकर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने और तत्काल हल्का इंचार्ज को बदलने की बात कही गई है. इस सम्बंध में पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कहा कि पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि तीन सितम्बर तुर्कपट्टी थाने के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जाएगा. घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया है कि सीओ सदर द्वारा पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. दोष सिद्ध होने पर आरोपी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह आज गाजियाबाद में करेंगे संगठन की ओवरहालिंग

कुशीनगर: जिले के तुर्कीपट्टी थानाक्षेत्र में पुलिस द्वारा भाजपा बूथ अध्यक्ष (Bharatiya Janata Party) को पीटने के मामले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई हुई. पुलिस अधीक्षक ने दारोगा सहित तीन सिपाहियों को लाइनहाजिर कर दिया है. घटना से उग्र भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई न किए जाने पर तीन सितंबर से थाने के विरुद्ध प्रदर्शन की बात भी कही है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी है.

भाजपा कार्यकर्ता तुर्कीपट्टी थाना पुलिस पर आरोप लगाकर कार्रवाई के लिए लामबंद हो गए हैं. एसपी धवल जायसवाल ने चौकी इंचार्ज सहित चार सिपाहियों को लाइनहाजिर कर दिया. वहीं, भाजपा के पूर्व विधायक फाजिलनगर गंगा सिंह कुशवाहा ने कार्यकर्त्ताओं संग पुलिस के हल्का इंचार्ज पर मंगलवार को सिपाहियों के साथ मिलकर बेवजह एक कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटकर लहूलुहान करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार ने 4,277 मुख्य आरक्षियों को दिया तोहफा, प्रमोशन पाकर बने सब इंस्पेक्टर

भाजपाइयों ने बताया कि मंगलवार देर शाम हल्का दारोगा आशुतोष जायसवाल, सिपाही सोनू, नन्दकिशोर और अवधेश ने बसडीला पांडेय गांव के निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष गिरीश पांडेय को किसी बात को लेकर दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पीटा. इससे उनके नाक, कान और मुंह से खून आने लगा और वह बेहोश हो गए. होश में आने के बाद उन्हें फिर से प्राथमिक विद्यालय में ले जाकर पीटा गया.

ज्ञापन में आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध पीड़ित की चिकित्सीय जांच कराकर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने और तत्काल हल्का इंचार्ज को बदलने की बात कही गई है. इस सम्बंध में पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कहा कि पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि तीन सितम्बर तुर्कपट्टी थाने के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जाएगा. घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया है कि सीओ सदर द्वारा पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. दोष सिद्ध होने पर आरोपी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह आज गाजियाबाद में करेंगे संगठन की ओवरहालिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.