ETV Bharat / state

सगाई से लौट रहे लोगों की कार की ट्रैक्टर से टक्कर, एक की मौत 8 घायल - latest news in hindi

रामकोला थानाक्षेत्र के रामपुर बगहा गांव के पास रामकोला कप्तानगंज मार्ग पर गुरुवार शाम कार और ट्रैक्टर की आमने- सामने की टक्कर हो गई. इस दौरान कार में सवार नौ लोगो में एक की मौत हो गयी और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

टक्कर
टक्कर
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 10:38 PM IST

कुशीनगर: जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर बगहा गांव के पास रामकोला कप्तानगंज मार्ग पर गुरुवार शाम कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें कार में सवार नौ लोगों में एक की मौत हो गयी और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में फंसे सभी लोगों को पुलिस ने लोगों के सहयोग से बाहर निकाल कर कप्तानगंज सीएचसी भेजा. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

रामकोला धर्मसमाधा मंदिर पर सगाई कार्यक्रम में दो पक्ष आये थे जिसमें एक पक्ष देवरिया जनपद के रुद्रपुर बाजार तथा दूसरा पक्ष महराजगंज जिले के सिसवा के रहने वाले थे. दोनों पक्ष आपने घर के लिए निकले जिसमें देवरिया के रुद्रपुर निवासी कृपाल वर्मा के पक्ष के नौ लोग एक मारुति में सवार होकर वापस लौट रहे थे.

यह भी पढ़ें : छात्र की शरारत पर प्रधानाध्यापक ने पैर पकड़ कर बिल्डिंग से उल्टा लटकाया, फोटो वायरल

रामकोला कप्तानगंज मार्ग के रामपुर-बगहा गांव के सामने पहुंचे ही थे. सामने से आ रहे ट्रेक्टर से कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान कार में सवार सोनू वर्मा पुत्र कृपाल वर्मा, मनीष वर्मा पुत्र कृपाल वर्मा, अभिषेक वर्मा, पवन चौधरी, जितू, सुंदरम समेत 2 अज्ञात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 25 वर्षीय प्यारेलाल वर्मा की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को कार से बाहर निकला. घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया.

डॉक्टर रुपेश कुशीनगर ने बताया कि कार और ट्रैक्टर की टक्कर के बाद कार सवार नौ लोगों को लाया गया था. इसमें एक की मौत हो चुकी थी. बाकी की भी हालत गंभीर बनी हैं जिनको प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. ट्रैक्टर सवार कोई भी व्यक्ति इलाज के लिए नहीं आया.

कुशीनगर: जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर बगहा गांव के पास रामकोला कप्तानगंज मार्ग पर गुरुवार शाम कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें कार में सवार नौ लोगों में एक की मौत हो गयी और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में फंसे सभी लोगों को पुलिस ने लोगों के सहयोग से बाहर निकाल कर कप्तानगंज सीएचसी भेजा. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

रामकोला धर्मसमाधा मंदिर पर सगाई कार्यक्रम में दो पक्ष आये थे जिसमें एक पक्ष देवरिया जनपद के रुद्रपुर बाजार तथा दूसरा पक्ष महराजगंज जिले के सिसवा के रहने वाले थे. दोनों पक्ष आपने घर के लिए निकले जिसमें देवरिया के रुद्रपुर निवासी कृपाल वर्मा के पक्ष के नौ लोग एक मारुति में सवार होकर वापस लौट रहे थे.

यह भी पढ़ें : छात्र की शरारत पर प्रधानाध्यापक ने पैर पकड़ कर बिल्डिंग से उल्टा लटकाया, फोटो वायरल

रामकोला कप्तानगंज मार्ग के रामपुर-बगहा गांव के सामने पहुंचे ही थे. सामने से आ रहे ट्रेक्टर से कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान कार में सवार सोनू वर्मा पुत्र कृपाल वर्मा, मनीष वर्मा पुत्र कृपाल वर्मा, अभिषेक वर्मा, पवन चौधरी, जितू, सुंदरम समेत 2 अज्ञात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 25 वर्षीय प्यारेलाल वर्मा की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को कार से बाहर निकला. घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया.

डॉक्टर रुपेश कुशीनगर ने बताया कि कार और ट्रैक्टर की टक्कर के बाद कार सवार नौ लोगों को लाया गया था. इसमें एक की मौत हो चुकी थी. बाकी की भी हालत गंभीर बनी हैं जिनको प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. ट्रैक्टर सवार कोई भी व्यक्ति इलाज के लिए नहीं आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.