ETV Bharat / state

राशन माफियाओं की कालाबाजारी, टायरों में छिपाया गया था गरीबों का निवाला, ADM की छापेमारी में उजागार - Black marketing of ration mafia

कुशीनगर जिले में राशन माफियाओं की कालाबाजारी एक बार फिर सामने आई है. जहां गरीबों के लिए वितरण हेतु राशन की 19 सरकारी बोरियां अर्जुनहा गोदाम के बाहर मिली हैं. गौरतलब है कि इन बोरियों को अवैध तरीके से राशन गोदाम से दूर टायरों के बीच छुपाकर रखा गया था.

राशन माफिया.
राशन माफिया.
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 12:57 PM IST

कुशीनगर: जिले में राशन माफियाओं का काला कारनामा एक बार फिर सामने आया है. जहां गरीबों के लिए वितरण हेतु राशन की 19 सरकारी बोरियां अर्जुनहा गोदाम के बाहर मिले हैं, जिसे अवैध तरीके से राशन गोदाम से दूर टायरों के बीच छुपाकर रखा गया था. इसकी सूचना ADM को मिली तो डिप्टी ARMO के साथ छापेमारी करते हुए अवैध राशन को जब्त किया गया.


सप्लाई-मार्केटिंग इंस्पेक्टर को जांच करने के आदेश
एडीएम कुशीनगर देवी दयाल वर्मा ने छापेमारी करते हुए राशन माफियाओं के कारनामों को उजागर किया. शनिवार की रात एडीएम को राशन की सरकारी गोदाम से बाहर अवैध तरीके से राशन होने की सूचना मिली. मुखबिर की सूचना पर ADM देवी दयाल वर्मा ने अर्जुनहा राशन गोदाम के पास छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सरकारी राशन के अवैध रूप से राशन माफियाओं के रखे 19 बोरी चावल बरामद किए गए. अनाधिकृत रूप से इन बोरों को निकाल खराब टायरों के बीच दबाकर रखा गया. 19 बोरी सरकारी राशन की बरामदगी के बाद राशनमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ हैं. ADM की छापेमारी के बाद डिप्टी ARMO और सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ कसया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुट गई. इधर राशनमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि मुझे सूचना मिली, सरकारी गोदाम से स्थित बाहर टायर की दुकानों पर 15 बोरे और दूसरी तरफ 3 से 4 बोरें साइकिल की दुकान पर रखे गए हैं, जिनको अनाधिकृत लोग सरकारी गोदाम से उठान किये हैं, जिसपर मैं और डिप्टी आरएमओ मौके पर पहुंचे और इन बोरों को बरामद किया गया. सप्लाई और मार्केटिंग विभाग के इंस्पेक्टर को बुलाया गया.

प्राथमिक रूप से इन सभी बोरों को ले जाकर सरकारी गोदाम में सील कराएंगे और इनकी वित्तीय जांच कराएंगे. इनमें कौन-कौन से लोग मिले हुए हैं. उसकी विधिवत जांच कराई जाएगी. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- भू-माफियाओं ने चरागाह की करोड़ों की जमीन पर किया था कब्जा, जिला प्रशासन ने कराया मुक्त

कुशीनगर: जिले में राशन माफियाओं का काला कारनामा एक बार फिर सामने आया है. जहां गरीबों के लिए वितरण हेतु राशन की 19 सरकारी बोरियां अर्जुनहा गोदाम के बाहर मिले हैं, जिसे अवैध तरीके से राशन गोदाम से दूर टायरों के बीच छुपाकर रखा गया था. इसकी सूचना ADM को मिली तो डिप्टी ARMO के साथ छापेमारी करते हुए अवैध राशन को जब्त किया गया.


सप्लाई-मार्केटिंग इंस्पेक्टर को जांच करने के आदेश
एडीएम कुशीनगर देवी दयाल वर्मा ने छापेमारी करते हुए राशन माफियाओं के कारनामों को उजागर किया. शनिवार की रात एडीएम को राशन की सरकारी गोदाम से बाहर अवैध तरीके से राशन होने की सूचना मिली. मुखबिर की सूचना पर ADM देवी दयाल वर्मा ने अर्जुनहा राशन गोदाम के पास छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सरकारी राशन के अवैध रूप से राशन माफियाओं के रखे 19 बोरी चावल बरामद किए गए. अनाधिकृत रूप से इन बोरों को निकाल खराब टायरों के बीच दबाकर रखा गया. 19 बोरी सरकारी राशन की बरामदगी के बाद राशनमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ हैं. ADM की छापेमारी के बाद डिप्टी ARMO और सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ कसया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुट गई. इधर राशनमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि मुझे सूचना मिली, सरकारी गोदाम से स्थित बाहर टायर की दुकानों पर 15 बोरे और दूसरी तरफ 3 से 4 बोरें साइकिल की दुकान पर रखे गए हैं, जिनको अनाधिकृत लोग सरकारी गोदाम से उठान किये हैं, जिसपर मैं और डिप्टी आरएमओ मौके पर पहुंचे और इन बोरों को बरामद किया गया. सप्लाई और मार्केटिंग विभाग के इंस्पेक्टर को बुलाया गया.

प्राथमिक रूप से इन सभी बोरों को ले जाकर सरकारी गोदाम में सील कराएंगे और इनकी वित्तीय जांच कराएंगे. इनमें कौन-कौन से लोग मिले हुए हैं. उसकी विधिवत जांच कराई जाएगी. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- भू-माफियाओं ने चरागाह की करोड़ों की जमीन पर किया था कब्जा, जिला प्रशासन ने कराया मुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.