कुशीनगरः जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को एक दिव्यांग विवाहिता ने गांव के दो युवकों पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. आरोप के अनुसार सड़क से उठाकर पास के खेत में किए गए दुष्कर्म के असफल प्रयास के बाद मोटरसाइकिल स्टार्ट न होने पर आरोपी मौके पर ही पकड़ लिए गए. सूचना मिलने के बाद युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव की मूक बधिर विवाहित अपने खेत से काम करके लौट रही थी. आरोप है कि सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने उसे उठा लिया और सड़क से 150 मीटर दूर ले जाकर खेत में गैंग रेप की कोशिश की. महिला के विरोध के बीच असफलता हाथ लगने पर दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं हुई और उसी समय कुछ लोग वहां आ गए.
लोगों ने महिला द्वारा इशारों में बताए जाने के बाद दोनों को पकड़ लिया और बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. पीड़िता के पति द्वारा रामकोला थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष रामकोला के. पी. सिंह ने बताया कि लिखित तहरीर मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. मामला सही पाया गया तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.