कुशीनगर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जिले के तुर्कपट्टी थाना इलाके में बलात्कार पीड़िता के गांव पहुंचे. उन्होंने पीड़िता के परिजनों के साथ मुलाकात कर परिवार को ढाढ़स बंधाया. अजय कुमार लल्लू ने इस दौरान सरकार से पीड़ित परिवार को दस लाख का मुआवजा देने की मांग की.
दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या
27 नवंबर को जिले के तुर्कपट्टी थाना इलाके के एक गांव की 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. बच्ची खेत से घर लौट रही थी तब रास्ते में उसे जबरन उठा लिया गया और फिर दुष्कर्म के बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गयी.
आरोपी को कठोर सजा की मांग
वारदात की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट कर मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. मंगलवार को अजय कुमार लल्लू पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे. उन्होंने मामले पर शोक जाहिर करते हुए वारदात के लिए प्रशासनिक विफलता को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने मांग की कि पकड़े गए आरोपी को फास्टट्रैक कोर्ट के जरिए कठोर से कठोर सजा दिलवायी जाए. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद देने की भी मांग की. अजय कुमार लल्लू कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र से विधायक हैं.