ETV Bharat / state

कुशीनगर: बीते 6 दिनों में 152 कोरोना मरीज आए सामने - कोरोना बुलेटिन

यूपी के कुशीनगर जिले में बीते छह दिनों में 152 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घण्टे की अगर बात करें तो 45 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है.

जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का मामला
जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का मामला
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 2:56 PM IST

कुशीनगर: जिले में कोरोना से जुड़े मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले छह दिनों मे 152 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घण्टे में 45 पॉजिटिव मामलों में कप्तानगंज क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले पांच कर्मचारियों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. सीएमओ के मुताबिक मेडिकल कॉलेज से मिल रहे सभी आंकड़ों के अनुसार मरीजों को निर्धारित जगहों पर रखकर इलाज किया जा रहा है.

किस दिन मिले कितने मरीज?

रोजाना शाम को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 11 जुलाई को 09 मरीज, 12 जुलाई को 32 मरीज, 13 जुलाई को 44 मरीज, 14 जुलाई को 12 मरीज और 15 जुलाई को 10 मरीजों के आंकड़े जारी हुए थे. बीते 24 घण्टे में 45 नए मरीजों के आंकड़े सामने आ चुके हैं.

5 मई से शुरू हुआ कोरोना का कहर
जिले में कोरोना का पहला मरीज 5 मई को सामने आया था. इसके बाद मरीजों के मिलने का क्रम धीरे-धीरे ही बढ़ा लेकिन जुलाई आते-आते संक्रमण बढ़ता गया. अभी तक 14 पुलिसकर्मी और 10 स्वास्थ्य कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कुछ इसमें से स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं.

आंकड़ों को छिपाने का खेल
आंकड़ों को लेकर विभाग द्वारा बरती जा रही गोपनीयता के बीच ईटीवी भारत को बुलेटिन जारी होने के बाद मेडिकल कालेज, गोरखपुर से जारी हुए 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जो सूची मिली है. उसे देखकर साफ लग रहा है कि जिले का स्वास्थ्य विभाग एक साथ बड़े आंकड़ों को सामने नहीं लाना चाह रहा है.

सीएमओ ने दी जानकारी
सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा छिपाया नहीं जा सकता है. मेडिकल कॉलेज से मेल के जरिए जिले को सारी सूचना प्राप्त हो रही है. इसके बाद पूरे दिन की एक रिपोर्ट रोजाना शाम को प्रेस नोट के जरिए मीडिया को दी जा रही है.

कुशीनगर: जिले में कोरोना से जुड़े मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले छह दिनों मे 152 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घण्टे में 45 पॉजिटिव मामलों में कप्तानगंज क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले पांच कर्मचारियों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. सीएमओ के मुताबिक मेडिकल कॉलेज से मिल रहे सभी आंकड़ों के अनुसार मरीजों को निर्धारित जगहों पर रखकर इलाज किया जा रहा है.

किस दिन मिले कितने मरीज?

रोजाना शाम को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 11 जुलाई को 09 मरीज, 12 जुलाई को 32 मरीज, 13 जुलाई को 44 मरीज, 14 जुलाई को 12 मरीज और 15 जुलाई को 10 मरीजों के आंकड़े जारी हुए थे. बीते 24 घण्टे में 45 नए मरीजों के आंकड़े सामने आ चुके हैं.

5 मई से शुरू हुआ कोरोना का कहर
जिले में कोरोना का पहला मरीज 5 मई को सामने आया था. इसके बाद मरीजों के मिलने का क्रम धीरे-धीरे ही बढ़ा लेकिन जुलाई आते-आते संक्रमण बढ़ता गया. अभी तक 14 पुलिसकर्मी और 10 स्वास्थ्य कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कुछ इसमें से स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं.

आंकड़ों को छिपाने का खेल
आंकड़ों को लेकर विभाग द्वारा बरती जा रही गोपनीयता के बीच ईटीवी भारत को बुलेटिन जारी होने के बाद मेडिकल कालेज, गोरखपुर से जारी हुए 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जो सूची मिली है. उसे देखकर साफ लग रहा है कि जिले का स्वास्थ्य विभाग एक साथ बड़े आंकड़ों को सामने नहीं लाना चाह रहा है.

सीएमओ ने दी जानकारी
सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा छिपाया नहीं जा सकता है. मेडिकल कॉलेज से मेल के जरिए जिले को सारी सूचना प्राप्त हो रही है. इसके बाद पूरे दिन की एक रिपोर्ट रोजाना शाम को प्रेस नोट के जरिए मीडिया को दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.