ETV Bharat / state

कौशाम्बी में मतदान जारी, प्रशासन ने किए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम - election in kaushambi

कौशाम्बी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है. मतदान को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए प्रशासनिक अमले ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं.

कौशाम्बी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू.
author img

By

Published : May 6, 2019, 9:08 AM IST

कौशाम्बी : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान शुरू हो गया है. जिले में कुल 11,23,919 मतदाता कौशाम्बी लोकसभा के 12 प्रत्याशियों की किस्मत को आज ईवीएम में कैद करेंगे. मतदान को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए प्रशासनिक अमले ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगातार बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं साथ ही बूथों पर कैमरों से कड़ी नजर रखी जा रही है.

कौशाम्बी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू.

प्रशासन ने की ये तैयारियां

  • जिले में होने वाले मतदान को लेकर 1,213 पोलिंग पार्टियां लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने के लिए लगी हैं.
  • जिले को 9 जोन और 88 सेक्टर में बांटा गया है, जिले में 730 मतदान केंद्रों में 1,213 बूथ बनाए गए हैं.
  • मतदान शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए जिला प्रशासन ने 11 कंपनी सेंट्रल फोर्स लगाया गया है. इसके अलावा 27 निरीक्षक, 212 उप निरीक्षक, व 2,339 सिपाही तैनात किए हैं.
  • निष्पक्ष मतदान कराने के लिए मतदान ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है, इसके अलावा प्रत्येक पांच मिनट में बूथों पर क्यूआरटी पहुंचेगी.
  • पोलिंग बूथ के 2 सौ मीटर की परिधि में वायरलेस, मोबाइल आदि उपकरण वर्जित हैं.

लोकसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है, जिसमे बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर, गठबंधन से इंद्रजीत सरोज और जनसत्ता दल के प्रत्याशी शैलेन्द्र चुनावी मैदान में हैं. इनकी किस्मत का फैसला आज कौशाम्बी की जनता ईवीएम में कैद करेगी.

कौशाम्बी : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान शुरू हो गया है. जिले में कुल 11,23,919 मतदाता कौशाम्बी लोकसभा के 12 प्रत्याशियों की किस्मत को आज ईवीएम में कैद करेंगे. मतदान को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए प्रशासनिक अमले ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगातार बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं साथ ही बूथों पर कैमरों से कड़ी नजर रखी जा रही है.

कौशाम्बी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू.

प्रशासन ने की ये तैयारियां

  • जिले में होने वाले मतदान को लेकर 1,213 पोलिंग पार्टियां लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने के लिए लगी हैं.
  • जिले को 9 जोन और 88 सेक्टर में बांटा गया है, जिले में 730 मतदान केंद्रों में 1,213 बूथ बनाए गए हैं.
  • मतदान शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए जिला प्रशासन ने 11 कंपनी सेंट्रल फोर्स लगाया गया है. इसके अलावा 27 निरीक्षक, 212 उप निरीक्षक, व 2,339 सिपाही तैनात किए हैं.
  • निष्पक्ष मतदान कराने के लिए मतदान ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है, इसके अलावा प्रत्येक पांच मिनट में बूथों पर क्यूआरटी पहुंचेगी.
  • पोलिंग बूथ के 2 सौ मीटर की परिधि में वायरलेस, मोबाइल आदि उपकरण वर्जित हैं.

लोकसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है, जिसमे बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर, गठबंधन से इंद्रजीत सरोज और जनसत्ता दल के प्रत्याशी शैलेन्द्र चुनावी मैदान में हैं. इनकी किस्मत का फैसला आज कौशाम्बी की जनता ईवीएम में कैद करेगी.

Intro:लोकसभा चुनाव के पाँचवे चरण का मतदान अब से कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। कौशाम्बी जिले में कुल 1123919 मतदाता कौशाम्बी लोकसभा के 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद कर देंगे । मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों ने तैयारी पूरी कर लिया है। मतदान को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए प्रशासनिक अमले ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगातार बूथों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही बूथों में कैमरों से कड़ी नजर रखी जा रही है । 





Body:कौशाम्बी जिले में होने वाले मतदान को लेकर 1213 पोलिंग पार्टियां लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने के लिए लगी हैं। कौशाम्बी लोकसभा में कुल  5 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 3 कौशाम्बी जिले की और प्रतापगढ़ जिले की 2 विधानसभा कुंडा और बाबागंज कौशाम्बी लोकसभा शामिल हैं। कौशाम्बी जिले को 9 जोन और 88 सेक्टर में बाटा गया है। कौशाम्बी जिले में 730 मतदान केंद्र में कुल 1213 बूथ बनाए गए हैं। कौशाम्बी जिले का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए जिला प्रशासन ने 11 कंपनी सेंट्रल फोर्स लगाया गया है। इसके अलावा कौशाम्बी जिले के मतदान को शांतिपुर कराने के लिए 27 निरीक्षक 212 उप निरीक्षक व 2339 सिपाही लगाए गए हैं। कौशाम्बी लोकसभा के 123 बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी और 272 बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगया गया है  अन्य 284 बूथों पर डिजिटल कैमरे की मदद से निगरानी की जाएगी।


निष्पक्ष मतदान कराने के लिए मतदान जिले के लोग ड्रोन कैमरे की नजर में है । इसके सहारे निर्वाचन आयोग एक-एक गतिविधि पर नजर रख रहा है । इसके अलावा प्रत्येक पांच मिनट में बूथों पर क्यूआरटी पहुंचेगी। सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्र के भीतर किसी भी उम्मीदवार के सुरक्षाकर्मी दाखिल नहीं होंगे। जहां भी इस आदेश की उल्लंघन की बात सामने आई, तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पोलिंग बूथ के 2 सौ मीटर की परिधि में वायरलेस, मोबाइल आदि उपकरण वर्जित रहेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में कौशाम्बी में मतदान का प्रतिशत 52.38 फीसदी रहा था |





Conclusion:कौशाम्बी लोकसभा सीट पर तीन दुरंधरो की प्रतिष्ठा दांव पर


कौशाम्बी लोकसभा चुनाव ने इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है जिसमे बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर सपा प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज और जनसत्ता दल के प्रत्याशी शैलेन्द्र के बीच कड़ा मुकाबला है।अगर बात करे बीजेपी की तो यह है कि यह उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का गृह जनपद है। वे विधानसभा सिराथू के रहने वाले हैं। यहां से भाजपा के टिकट पर बीजेपी अनुसूचित मोर्चे के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष व निवर्तमान सांसद विनोद सोनकर चुनाव लड़ रहे हैं। 


कुंडा विधानसभा सीट से लगातार 25 वर्ष से विधायक रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के सामने अपनी नई पार्टी जनसत्‍ता दल लोकतांत्रिक का खाता खोलने की बड़ी चुनौती है। राजा भैया के वर्चस्‍व व मतदाताओं के बीच प्रभाव रखने वाली दो विधानसभा सीटें कुंडा और बाबागंज भी कौशाम्बी लोकसभा में आती है।वही नवगठित पार्टी का यह

पहला लोकसभा चुनाव है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से चुनाव पूर्व सांसद शैलेंद्र के लड़ रहे है शैलेंद्र इसके पहले 3 बार यहाँ से सांसद राह चुके है । 2014 में उन्हें बीजेपी के विनोद सोनकर के हाथों करारी हार मिली थी। 


इसके अलावा मायावती सरकार में रसूखदार मंत्री रहे इंद्रजीत सरोज भी सपा और बसपा गठबंधन से मैदान में हैं। इंद्रजीत सरोज बसपा में राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं। इंद्रजीत सरोज 2017 में बीजेपी के विधायक लालबहादुर से हार का मुह देखना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने बसपा छोड़ सपा ज्वाइन कर लिया था वर्तमान में वह सपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं। 



चुनाव के लिए खास-खास 


कौशाम्बी लोकसभा संसदीय सीट (50)

कुल मतदाता-1780360

पुरुष मतदाता-956461

महिला मतदाता-823899


कौशाम्बी जिले के मतदाता

कुल मतदाता-1123919

पुरुष मतदाता-603601

महिला मतदाता- 520288



कौशाम्बी संसदीय सीट से जुड़ी विधानसभाएं 


० मंझनपुर

० चायल

० सिराथू

इसके अलावा दो विधानसभा प्रतापगढ़ जिले की

० बाबागंज

० कुंडा


विधानसभावार मतदाता व बूथों की संख्या


सिराथू विधानसभा 

कुल मतदाता -606965

पुरुष-193868

महिला-167714

मतदान केंद्र- 225

मतदेय स्थल - 395


मंझनपुर विधानसभा

कुल मतदाता 388217

पुरुष - 210290

महिला- 177927

मतदान केंद्र- 288

मतदेय स्थल - 426


चायल विधानसभा 

कुल मतदाता-374105

पुरुष-199443

महिला-174647

मतदान केंद्र- 217

मतदेय स्थल - 392


बाबागंज विधानसभा 

कुल मतदाता 3092233

पुरुष-165639

महिला-143519

मतदान केंद्र- 222

मतदेय स्थल - 348



कुंडा विधानसभा 

कुल मतदाता- 347208

पुरुष-186953

महिला-160092

मतदान केंद्र- 348

मतदेय स्थल - 376



० 2014 से 2019 तक बढे़ कुल 86818 मतदाता

० दिव्यांग मतदाता-12729

० 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाता-17703

० जेंडर रेशियो -866

०  कूल बूथ-1937

० कुल मतदान केंद्र-1170

० कुल सेक्टर -136


कौशाम्बी जिला 

कुल सेक्टर - 88 और नौ जोन में बांटा गया कौशाम्बी

० क्रिटिकल मतदेय स्थल-200

० क्रिटिकल मतदान केंद्र-125

० वल्नरेबुल मदेय स्थल- 91

० वाहनों का उपयोग-420

० वीडियोग्राफी के लिए 69 टीम

० 123 बूथों  की होगी

 वेबकास्टिंग 

० 272 बूथों पर लगे हैं सीसीटीवी कैमरा

० 284 बूथों पर लगेंगे डिजिटल कैमरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.