ETV Bharat / state

कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने दी आत्मदाह का चेतावनी, जानें क्यों - कौशांबी में पीड़िता ने की आत्मदाह की चेतावनी

कौशांबी जिले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर रेप पीड़ित ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़िता ने आत्मदाह की चेतावनी दी है.

पीड़िता ने लगाई डीएम से न्याय की गुहार.
पीड़िता ने लगाई डीएम से न्याय की गुहार.
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 9:40 PM IST

कौशांबी: जिले में एक रेप पीड़िता ने सोमवार को डीएम से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. साथ ही समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है. डीएम को शिकायत पत्र देते हुए पीड़िता ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. मामला जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है.


थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक विवाहिता ने गांव के ही एक युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 5 सितंबर को आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराने के बाद अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है. वहीं पीड़िता के अनुसार गिरफ्तारी नहीं होने से आरोपी युवक समझौते के लिए दवाब बना रहा है. पीड़िता का आरोप है कि उसने कई बार इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पीड़िता ने दी आत्मदाह करने की चेतावनी

सोमवार को पीड़िता अपनी बेटियों के साथ डीएम कार्यालय पहुंची. उसने डीएम अमित कुमार सिंह को शिकायत देते हुए 3 दिन के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं पीड़िता ने कहा कि अगर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वह अपनी बेटियों के साथ थाने के पास आत्मदाह करेगी.

बोलने को तैयार नहीं अधिकारी
वहीं अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. डीएम ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

कौशांबी: जिले में एक रेप पीड़िता ने सोमवार को डीएम से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. साथ ही समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है. डीएम को शिकायत पत्र देते हुए पीड़िता ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. मामला जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है.


थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक विवाहिता ने गांव के ही एक युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 5 सितंबर को आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराने के बाद अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है. वहीं पीड़िता के अनुसार गिरफ्तारी नहीं होने से आरोपी युवक समझौते के लिए दवाब बना रहा है. पीड़िता का आरोप है कि उसने कई बार इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पीड़िता ने दी आत्मदाह करने की चेतावनी

सोमवार को पीड़िता अपनी बेटियों के साथ डीएम कार्यालय पहुंची. उसने डीएम अमित कुमार सिंह को शिकायत देते हुए 3 दिन के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं पीड़िता ने कहा कि अगर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वह अपनी बेटियों के साथ थाने के पास आत्मदाह करेगी.

बोलने को तैयार नहीं अधिकारी
वहीं अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. डीएम ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.