कौशांबी: जिले के नेशनल हाईवे टू पर तेज रफ्तार से आ रहे कार और कंटेनर में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.
- सैनी कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के सामने नेशनल हाईवे टू पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है.
- हाईवे पर चल रहे कार्य के चलते यातायात डायवर्ट किया गया है.
- सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार और कंटेनर में जोरदार भिड़ंत हो गई.
- वाहनों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
दो युवकों की मौत, एक घायल
- कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लिया.
- घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर नेशनल हाईवे टू पर वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया.
- इस घटना में एक मृत युवक की पहचान प्रयागराज जनपद के कौड़िहार बाजार निवासी अभिषेक के रूप में हुई है.
- अभिषेक अपने भाई के साले की शादी में शामिल होने के लिए दो दोस्तों के साथ आया हुआ था.
- पुलिस ने हादसे की सूचना अभिषेक के परिजनों को दे दी है.
इसे भी पढ़ें:-कौशाम्बी: चौकी इंचार्ज और सिपाही का वसूली के पैसे को लेकर विवाद, वीडियो वायरल