ETV Bharat / state

कौशांबी: सौतेले पिता ने बेटे की पीट-पीट कर की हत्या

यूपी के कौशांबी जिले में एक सौतेले पिता ने अपने बेटे की लाठी से पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सौतेले पिता ने बेटे की पीट-पीट कर की हत्या
सौतेले पिता ने बेटे की पीट-पीट कर की हत्या
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 6:29 PM IST

कौशाम्बी: जिले में मामूली बात को लेकर बाप-बेटे में विवाद हो गया. इससे आक्रोशित सौतेले पिता ने बेटे को लाठी से पीट-पीट कर लुहुलुहान कर दिया, जिससे युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है.

जानकारी देते एसपी
घटना कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव की है, जहां गांव की ही सुशीला देवी अपने मायके में रहती है. सुशीला देवी के पति सम्मारेलाल की मौत हो चुकी है. उसका बड़ा बेटा लवकुश मकदूमपुर ढोसकहा में रहकर अपने पिता की संपत्ति की देख रेख करता है, जबकि छोटा बेटा विजय कुमार अपनी मां के साथ रहता है. सुशीला देवी ने सरायअकिल के राजू के साथ दूसरी शादी करीब दस साल पहले की थी.

बताया जा रहा है कि सुशीला, राजू, विजय और विजय की उसकी पत्नी रबिता ने रात में एक साथ खाना खाया. इसके बाद सभी लोग बैठकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान एक मवेशी लेने की बात को लेकर विजय और उसके सौतेले पिता राजू के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान बात इस कदर बिगड़ी कि पिता और बेटे में झगड़ा हो गया. इससे आक्रोशित राजू ने लाठी से विजय पर ताबड़तोड़ प्रहार किया, जिससे विजय की मौत हो गई.

विजय की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं आरोपी राजू मौके से भाग निकला. 16 सितंबर की देर रात हुई इस घटना कि जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद कौशाम्बी इंस्पेक्टर हेमराज सरोज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी रबिता की तहरीर पर आरोपी राजू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

घटना में आरोपी राजू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी की तलाश जारी है.
अभिननदन, एसपी

कौशाम्बी: जिले में मामूली बात को लेकर बाप-बेटे में विवाद हो गया. इससे आक्रोशित सौतेले पिता ने बेटे को लाठी से पीट-पीट कर लुहुलुहान कर दिया, जिससे युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है.

जानकारी देते एसपी
घटना कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव की है, जहां गांव की ही सुशीला देवी अपने मायके में रहती है. सुशीला देवी के पति सम्मारेलाल की मौत हो चुकी है. उसका बड़ा बेटा लवकुश मकदूमपुर ढोसकहा में रहकर अपने पिता की संपत्ति की देख रेख करता है, जबकि छोटा बेटा विजय कुमार अपनी मां के साथ रहता है. सुशीला देवी ने सरायअकिल के राजू के साथ दूसरी शादी करीब दस साल पहले की थी.

बताया जा रहा है कि सुशीला, राजू, विजय और विजय की उसकी पत्नी रबिता ने रात में एक साथ खाना खाया. इसके बाद सभी लोग बैठकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान एक मवेशी लेने की बात को लेकर विजय और उसके सौतेले पिता राजू के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान बात इस कदर बिगड़ी कि पिता और बेटे में झगड़ा हो गया. इससे आक्रोशित राजू ने लाठी से विजय पर ताबड़तोड़ प्रहार किया, जिससे विजय की मौत हो गई.

विजय की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं आरोपी राजू मौके से भाग निकला. 16 सितंबर की देर रात हुई इस घटना कि जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद कौशाम्बी इंस्पेक्टर हेमराज सरोज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी रबिता की तहरीर पर आरोपी राजू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

घटना में आरोपी राजू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी की तलाश जारी है.
अभिननदन, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.