कौशांबीः जिले में सड़कों के लिए अभिश्राप बन चुकी ओवरलोडिंग की समस्या से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन ने एक मास्टर प्लान तैयार किया है.ओवरलोडिंग की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए रिटायर्ड फौजी की मदद लेने की योजना तैयार की गई है. इस योजना के तहत रिटायर्ड फौजियों को खनन चौकी व अन्य पॉइंट पर तैनात किया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से रिटायर्ड फौजियों की लिस्ट लेकर उनके साथ बैठक भी किया है.
जिले की सड़कें जर्जर
बता दें कि जिले में ओवरलोड वाहनों से लगातार हादसे हो रहे हैं. करोड़ों की लागत से बनी सड़क टूट चुकी हैं. महेवाघाट से मंझनपुर व मूरतगंज को जाने वाला एक लेन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. मरम्मत के बाद भी इसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है. ओवरलोड पर शिकंजा कसने के लिए डीएम अमित कुमार सिंह ने अधिकारियों की टीम ने वाहनों की जांच की.जिसमें सैकड़ों ओवरलोड वाहन पकड़े गए.इसके बाद भी ओवरलोड वाहनों का संचालन बंद नहीं हुआ.
खनन चौकियों पर तैनात होंगे रिटार्यड फौजी
डीएम ने ओवरलोड वाहनों के आवागमन बंद एकदम से बंद कराने के लिए अब रिटायर फौजियों की मदद लेने की रणनीति बनाई है. इसके लिए उन्होंने खनन अधिकारी आरपी सिंह को निर्देश दिया है कि वह जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से रिटायर फौजियों की सेवा लेने के लिए बातचीत करें. जिलाधिकारी के प्लान के मुताबिक 27 सेवानिवृत्त फौजी ओवरलोडिंग को रोकने के लिए तैनात किए जाएंगे. ये फौजी चार खनन चौकी और तीन अन्य प्वाइंट पर तैनात किए जाएंगे.
ओवरलोडिंग से हो चुके हैं कई हादसे
जिले में ओवरलोडिंग के चलते कई बड़े हादसे हो चुके हैं. ऐसी ही एक घटना कड़ा कोतवाली के देवीगंज बाजार 2 दिसंबर को हुई थी. जहां ओवरलोड बालू लदे ट्रक के पलटने की वजह से बोलेरो सवार 8 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में अधिकतर एक ही परिवार के लोग थे.
फौजियों पर जिलाधिकारी को है भरोसा
जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि रिटायर्ड फौजी ओवरलोडिंग की समस्या से अब जिले को निजात दिलाएंगे. उन्होंने बताया कि एक फौजी बड़े ही ईमानदारी से अपने कामों को अंजाम देता है. यही कारण है कि वह ओवरलोडिंग को रोकने के लिए रिटायर्ड फौजियों की मदद लेने की योजना तैयार की गई है.
रिटायर्ड फौजियों से डीएम ने मांगी सलाह
जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह के मुताबिक वह रिटायर्ड फौजियों की लिस्ट लेकर उनके साथ एक बैठक भी की है. बैठक में उन्हें बताया गया है कि किस प्रकार व काम करेंगे और ओवरलोडिंग की समस्या से निजात दिलाएंगे. इसके साथ ही फौजियों से भी सलाह मांगी गई है किस प्रकार ओवरलोडिंग की समस्या से निजात मिल सकता है.