ETV Bharat / state

कौशांबीः गुम हुए मोबाइल मिले तो खिल उठे लोगों के चेहरे - चोरी हुए मोबाइल

यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस ने कई लोगों के गुम हुए कई मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है. जिसे पुलिस ने लिस्ट बनाकर उनके मालिकों तक पहुंचा दिया. अपने खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई.

पुलिस ने बरामद किया गुम हुए मोबाइल
पुलिस ने बरामद किया गुम हुए मोबाइल
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 2:27 PM IST

कौशांबीः जिले की पुलिस ने जिले भर से गुम हुए कई मोबाइल फोन को मंगलवार बरामद कर उनके मालिको को लौटा दिया. हालांकि यह मोबाइल बरामद किससे बरामद हुए इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया. अपना मोबाइल दोबारा पाकर फरियादियों के चेहरे पर मुस्कान जरूर दिखी. पुलिस की माने तो उन्होंने यह मोबाइल उन लोगों से बरामद किया है, जिन्हें सड़क के किनारे कहीं पड़े हुए मिले हुए थे. ऐसे में सवाल फिर उठता है कि पुलिस चोरी हुए मोबाइल क्यों बरामद नहीं कर पा रही है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक खोए हुए मोबाइल को लोगों को लौटाने से पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.

पुलिस ने बरामद किया गुम हुए मोबाइल
पुलिस ने बरामद किए गुम हुए मोबाइल

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोगों के मिली मोबाइल खोने और चोरी की लिखित व ऑनलाइन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इन पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी. सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने खोए हुए 25 मोबाइल का लोकेशन प्राप्त कर उन्हें बरामद किया है. इनमें अधिकतर मोबाइल ब्रांडेड कंपनी के कीमती एंड्राइड फोन है. बरामद हुए मोबाइल फोन की कीमत करीब 278432 रुपये आंकी गई है.

मोबाइल मिलने की सूचना पर उनके मालिक भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार कक्ष पहुंच गए. पुलिस ने उनका खोया हुआ मोबाइल सौंपा तो उनके चेहरे खिल उठे. लोगों ने बताया कि पुलिस को तहरीर देने के बाद वह काफी तलाश किए, लेकिन जब नहीं मिला तो उन्होंने आस छोड़ दिया था. कई माह बाद पुलिस ने मोबाइल बरामद होने की सूचना दी तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पुलिस की यह कार्रवाई काबिले तारीफ है.

हालांकि मोबाइल किस से बरामद किए गए हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से जब चोरी हुए मोबाइल के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि मोबाइल चोरी हो या गुम हो जाए. पुलिस को कार्रवाई समानता से करनी पड़ती है. पुलिस ने आज 25 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंपा है.

कौशांबीः जिले की पुलिस ने जिले भर से गुम हुए कई मोबाइल फोन को मंगलवार बरामद कर उनके मालिको को लौटा दिया. हालांकि यह मोबाइल बरामद किससे बरामद हुए इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया. अपना मोबाइल दोबारा पाकर फरियादियों के चेहरे पर मुस्कान जरूर दिखी. पुलिस की माने तो उन्होंने यह मोबाइल उन लोगों से बरामद किया है, जिन्हें सड़क के किनारे कहीं पड़े हुए मिले हुए थे. ऐसे में सवाल फिर उठता है कि पुलिस चोरी हुए मोबाइल क्यों बरामद नहीं कर पा रही है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक खोए हुए मोबाइल को लोगों को लौटाने से पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.

पुलिस ने बरामद किया गुम हुए मोबाइल
पुलिस ने बरामद किए गुम हुए मोबाइल

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोगों के मिली मोबाइल खोने और चोरी की लिखित व ऑनलाइन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इन पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी. सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने खोए हुए 25 मोबाइल का लोकेशन प्राप्त कर उन्हें बरामद किया है. इनमें अधिकतर मोबाइल ब्रांडेड कंपनी के कीमती एंड्राइड फोन है. बरामद हुए मोबाइल फोन की कीमत करीब 278432 रुपये आंकी गई है.

मोबाइल मिलने की सूचना पर उनके मालिक भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार कक्ष पहुंच गए. पुलिस ने उनका खोया हुआ मोबाइल सौंपा तो उनके चेहरे खिल उठे. लोगों ने बताया कि पुलिस को तहरीर देने के बाद वह काफी तलाश किए, लेकिन जब नहीं मिला तो उन्होंने आस छोड़ दिया था. कई माह बाद पुलिस ने मोबाइल बरामद होने की सूचना दी तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पुलिस की यह कार्रवाई काबिले तारीफ है.

हालांकि मोबाइल किस से बरामद किए गए हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से जब चोरी हुए मोबाइल के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि मोबाइल चोरी हो या गुम हो जाए. पुलिस को कार्रवाई समानता से करनी पड़ती है. पुलिस ने आज 25 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.