ETV Bharat / state

अवैध संबंध में ट्रक ड्राइवर की हुई थी हत्या, चंद घंटों में पुलिस ने किया खुलासा

कौशांबी पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले को चंद घंटों में ही सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों में ट्रक ड्राइवर की हत्या की गई.

हत्याकांड का खुलासा
हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 5:47 PM IST

कौशांबी : जिले की पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की हत्या के एक मामले का चंद घंटों में ही खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक ट्रक ड्राइवर की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई. पुलिस ने बताया कि मृतक ट्रक ड्राइवर का पड़ोस के गांव की एक शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी महिला के पति को हुई तो उसने ट्रक ड्राइवर को कई बार समझाया. ट्रक ड्राइवर जब नहीं माना तो महिला के पति ने उसे सुनसान जगह पर बुलाया और फिर ईंट-पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

चंद घंटों में हत्याकांड का खुलासा

क्या है पूरा मामला

जिले के कोखराज थाना इलाके के मारूफपुर निवासी मोहम्मद वसीम ट्रक ड्राइवर था. वसीम की शादी नहीं हुई थी लेकिन उसका चाल-चलन ठीक नहीं था. मो. वसीम का पड़ोसी गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध बन गए थे. महिला का पति काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता था. वसीम चोरी-छिपे अक्सर महिला के घर मिलने के लिए जाया करता था. महिला का पति जब अपने घर लौटा तो उसे गांव वालों से मामले की जानकारी मिली. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद भी हुआ.

पति से झगड़ा कर मायके पहुंची महिला

पति से विवाद के बाद महिला अपने मायके चली गई. वसीम यहां भी महिला से मिलने के लिए जाने लगा. इस बात की जानकारी होने के बाद महिला के पति का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने वसीम को मारने का प्लान तैयार कर लिया.

दोस्ती कर उतारा मौत के घाट

प्लान के तहत महिला के पति ने वसीम के साथ मेलजोल बढ़ाना शुरू कर दिया. महिला के पति को यह मालूम था कि वसीम शराब पीने का आदी है. उसने वारदात वाली शाम शराब खरीदी और वसीम को साथ लेकर सुनसान जगह पर पहुंच गया. महिला के पति ने ईंट और पत्थरों से वसीम के सिर पर हमला बोल दिया. लहूलुहान वसीम जमीन पर गिर पड़ा. वसीम को मरा हुआ समझकर महिला का पति मौके से फरार हो गया.

आरोपी ने गुनाह कबलू किया

थोड़ी देर के बाद एक चौकीदार उसी सुनसान जगह पर पहुंचा जिसकी नजर लहूलुहान वसीम पर पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वसीम को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वसीम के मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने वसीम की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कौशांबी : जिले की पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की हत्या के एक मामले का चंद घंटों में ही खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक ट्रक ड्राइवर की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई. पुलिस ने बताया कि मृतक ट्रक ड्राइवर का पड़ोस के गांव की एक शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी महिला के पति को हुई तो उसने ट्रक ड्राइवर को कई बार समझाया. ट्रक ड्राइवर जब नहीं माना तो महिला के पति ने उसे सुनसान जगह पर बुलाया और फिर ईंट-पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

चंद घंटों में हत्याकांड का खुलासा

क्या है पूरा मामला

जिले के कोखराज थाना इलाके के मारूफपुर निवासी मोहम्मद वसीम ट्रक ड्राइवर था. वसीम की शादी नहीं हुई थी लेकिन उसका चाल-चलन ठीक नहीं था. मो. वसीम का पड़ोसी गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध बन गए थे. महिला का पति काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता था. वसीम चोरी-छिपे अक्सर महिला के घर मिलने के लिए जाया करता था. महिला का पति जब अपने घर लौटा तो उसे गांव वालों से मामले की जानकारी मिली. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद भी हुआ.

पति से झगड़ा कर मायके पहुंची महिला

पति से विवाद के बाद महिला अपने मायके चली गई. वसीम यहां भी महिला से मिलने के लिए जाने लगा. इस बात की जानकारी होने के बाद महिला के पति का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने वसीम को मारने का प्लान तैयार कर लिया.

दोस्ती कर उतारा मौत के घाट

प्लान के तहत महिला के पति ने वसीम के साथ मेलजोल बढ़ाना शुरू कर दिया. महिला के पति को यह मालूम था कि वसीम शराब पीने का आदी है. उसने वारदात वाली शाम शराब खरीदी और वसीम को साथ लेकर सुनसान जगह पर पहुंच गया. महिला के पति ने ईंट और पत्थरों से वसीम के सिर पर हमला बोल दिया. लहूलुहान वसीम जमीन पर गिर पड़ा. वसीम को मरा हुआ समझकर महिला का पति मौके से फरार हो गया.

आरोपी ने गुनाह कबलू किया

थोड़ी देर के बाद एक चौकीदार उसी सुनसान जगह पर पहुंचा जिसकी नजर लहूलुहान वसीम पर पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वसीम को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वसीम के मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने वसीम की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.