कौशांबी: जिला पुलिस ने शनिवार को 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश पिछले करीब 4 माह से फरार चल रहा था. उस पर कई मुकदमे दर्ज है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी का नाम ओमशंकर बताया जा रहा है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को हजारी का पुरा के बाहर से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी की लाइसेंसी बन्दूक, अवैध तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद किए गए. अभियुक्त पर लूट, चोरी जैसे करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है.
एसपी प्रदीप गुप्ता के मुताबिक शातिर बदमाश ओमशंकर पर पिपरी में हुई लूट की वारदात के बाद 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था. यह पिछले 4 महीने से वांछित चल रहा था. अभियुक्त ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.