कौशाम्बी : जिले में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू का जिक्र करते हुए कहा कि जब पंडित नेहरू प्रधानमंत्री थे तो वो एक बार कुंभ मेले में आए थे. तब कांग्रेस की सरकार थी और अव्यवस्था के कारण कुंभ में भगदड़ मच गई थी, हजारों लोग मारे गए थे, लेकिन पंडित नेहरू पर कोई दाग न लग जाए, उसके लिए यह खबर दबा दी गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के मुख्य बिंदु
- जब सरकार बदलती है और नियत बदलती है तब कैसा परिणाम आता है वो प्रयागराज के कुंभ मेले ने दिखा दिया है.
- पहले कुंभ का मेला होता था तो खबरें भरी रहती थीं कि जमीन को लेकर अखाड़ों के बीच लड़ाई चल रही है.
- पहले कौन स्नान करेगा, इसके लिए लड़ाई चल रही है,
- इस बार सब ने मिलकर प्रयागराज कुंभ को सफल बनाया.
- पहले जब कुंभ का आयोजन होता था तो भ्रष्टाचार की बात आती थी.
- इस बार कुंभ का मेला हुआ तो सिर शान से ऊंचा हो गया एक भी आरोप नहीं लगे.
पीएम मोदी ने पंडित नेहरू पर बोला हमला
- प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ को लेकर कांग्रेस के साथ-साथ देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर जमकर हमला बोला.
- उन्होंने कहा कि एक बार जब पंडित नेहरू प्रधानमंत्री थे, कुंभ के मेले में आए हुए थे. मैं जो आज बात बता रहा हूं उस खबर को 5-6 दशक से छिपाया गया है.
- जब पंडित नेहरू आए थे तब मेला इतना बड़ा नहीं हुआ करता था.
- मेरे उत्तर प्रदेश के लोगों को यह खबर सुनकर आज धक्का लगेगा.
- पंडित नेहरू जब कुंभ के मेले में आए हुए थे, तब अव्यवस्था के कारण यहां भगदड़ मच गई थी. हजारों लोग कुचलकर मारे गए थे.
- सरकार ने पंडित नेहरू पर कोई दोष न लग जाए, इस खबर को दबा दिया था.