ETV Bharat / state

12 साल पहले हुई हत्या के मामले में पिता और पुत्र समेत तीन को उम्रकैद - पिता पुत्र को आजीवन कारावास

कौशांबी में 12 साल पहले हुई हत्या के मामले में न्यायालय ने बाप-बेटे सहित तीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और 25 हजार का अर्थदंड भी लगाया है.

न्यायालय
न्यायालय
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 9:14 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 9:50 PM IST

कौशाम्बी: जिले में 12 साल पहले हुए दोहरे हत्या के मामले में जिला जज ने बुधवार को फैसला सुनाया. जनपद एवं सत्र न्यायालय के जिला जज ने साले-बहनोई की हत्या में शामिल पिता-पुत्र समेत तीन को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही न्यायालय ने दोषियों पर 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.

पूरामुफ्ती कोतवाली के करनपुर पावन गांव का बब्लू ट्रैक्टर चालक था. 30 जून 2010 को वह ससुराल सैनी के घडियालीपुर गांव गया था. शाम ननका उर्फ सुनील ने फोन कर उसे प्रयागराज बुलाया. इस पर शाम को साले राजकुमार निवासी घडियालीपुर को साथ लेकर वह घर से निकल गया. दूसरे दिन घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू की.

आरोपित ननका उर्फ सुनील को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सप्ताह भर बाद राजकुमार की लाश कटौलहा गांव के समीप एक कु़ंए से बरामद किया. वहीं, बब्लू की लाश जंगल से पुलिस ने बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने आरोपित ननका के साथ उसके पिता हरिश्चंद्र निवासी करनपुर पावन व अनिल निवासी अल्लापुर प्रयागराज के खिलाफ हत्या, लूट व शव गायब करने का मामला दर्ज कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया.

यह भी पढे़ें:नाबालिग बेटी से रेप के आरोपी पिता को मिली फांसी की सजा

इस मामले में सरकारी अधिवक्ता समस्या प्रसाद ने गवाहों के परीक्षण न्यायालय के समक्ष करवाया. बुधवार को जिला जज बृजेश कुमार मिश्र ने डीजीसी सोमेश्वर प्रसाद व बचाव पक्ष के अधिवक्ता को सुनने के बाद आरोपितों को हत्या व लूट के साथ शव छिपाने का दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. इस दौरान न्यायालय ने दोषियों पर 25 हजार रुपये अर्थदंड की भी लगाया है.

यह भी पढे़ें:अंसार गजवातुल के कथित आतंकियों की डिस्चार्ज अर्जी खारिज, 28 सितम्बर को होंगे आरोप तय

कौशाम्बी: जिले में 12 साल पहले हुए दोहरे हत्या के मामले में जिला जज ने बुधवार को फैसला सुनाया. जनपद एवं सत्र न्यायालय के जिला जज ने साले-बहनोई की हत्या में शामिल पिता-पुत्र समेत तीन को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही न्यायालय ने दोषियों पर 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.

पूरामुफ्ती कोतवाली के करनपुर पावन गांव का बब्लू ट्रैक्टर चालक था. 30 जून 2010 को वह ससुराल सैनी के घडियालीपुर गांव गया था. शाम ननका उर्फ सुनील ने फोन कर उसे प्रयागराज बुलाया. इस पर शाम को साले राजकुमार निवासी घडियालीपुर को साथ लेकर वह घर से निकल गया. दूसरे दिन घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू की.

आरोपित ननका उर्फ सुनील को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सप्ताह भर बाद राजकुमार की लाश कटौलहा गांव के समीप एक कु़ंए से बरामद किया. वहीं, बब्लू की लाश जंगल से पुलिस ने बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने आरोपित ननका के साथ उसके पिता हरिश्चंद्र निवासी करनपुर पावन व अनिल निवासी अल्लापुर प्रयागराज के खिलाफ हत्या, लूट व शव गायब करने का मामला दर्ज कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया.

यह भी पढे़ें:नाबालिग बेटी से रेप के आरोपी पिता को मिली फांसी की सजा

इस मामले में सरकारी अधिवक्ता समस्या प्रसाद ने गवाहों के परीक्षण न्यायालय के समक्ष करवाया. बुधवार को जिला जज बृजेश कुमार मिश्र ने डीजीसी सोमेश्वर प्रसाद व बचाव पक्ष के अधिवक्ता को सुनने के बाद आरोपितों को हत्या व लूट के साथ शव छिपाने का दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. इस दौरान न्यायालय ने दोषियों पर 25 हजार रुपये अर्थदंड की भी लगाया है.

यह भी पढे़ें:अंसार गजवातुल के कथित आतंकियों की डिस्चार्ज अर्जी खारिज, 28 सितम्बर को होंगे आरोप तय

Last Updated : Sep 21, 2022, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.