कौशांबी: जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को जमीन के विवाद में 2 पक्षो में जमकर ईंट पत्थर चले. साथ ही एक पक्ष द्वारा कई राउंड तमंचे से फायरिंग से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. इस मारपीट और पथराव में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
सैनी कोतवाली क्षेत्र के नब्बे गांव में जमीन को लेकर अनिल यादव और सुग्गा यादव के बीच विवाद चल रहा है. इस मामले को लेकर अनिल यादव पक्ष और सुग्गा यादव के बीच कई बार झगड़ा हो चुका है. पीड़िता रेखा देवी ने बताया कि सोमवार को अनिल यादव शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौच करने लगा. गाली का विरोध करने पर अनिल पक्ष के कई लोग इकट्ठा होकर उसके घर पर लाठी,डंडा और ईट पत्थर से हमला बोल दिया.
इसी दौरान अनिल ने तमंचे से कई राउंड गोली चलाई. पीड़िता ने बताया कि, अनिल यादव ने उसे तमंचा लेकर दौड़ा लिया था. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. साथ ही पीड़िता ने बताया कि आरोपी तीन दिन से मारने के लिए उसका घर घेर रहे हैं. जो कम से कम 25 लोगों को गाज़ियाबाद और दिल्ली से लेकर आए हैं. सूचना पर पहुंची सैनी पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां सबका इलाज चल रहा है. गांव में तनाव के चलते भारी पुलिस बल की तैनात कर दी गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि, सैनी कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है. इस दौरान चार लोग घायल हुए हैं. एक वीडियो में एक व्यक्ति हवाई फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है. जिसकी जांच की जा रही है. जांच के आधार पर तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.