ETV Bharat / state

पति को दस हजार गुजारा भत्ता देना नागवार गुजरा तो पत्नी की ऐसे ले ली जान...पुलिस को ऐसे किया गुमराह - kaushambi latest news

एक पति को पत्नी को दस हजार रुपये गुजारा भत्ता देना इस कदर नागवार गुजरा कि उसने मर्डर करने का प्लान तैयार कर लिया. मौका पाकर उसने भाई के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. साथ ही पुलिस को भी गुमराह किया. तफ्तीश में जुटी पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

ईटीवी भारत
पुलिस ने दी यह जानकारी.
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 6:37 PM IST

कौशांबीः एक पति को पत्नी को दस हजार रुपये गुजारा भत्ता देना इस कदर नागवार गुजरा कि उसने मर्डर करने का प्लान तैयार कर लिया. मौका पाकर उसने भाई के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद शव को जला दिया. साथ ही पुलिस को भी गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी . तफ्तीश में जुटी पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बरक्कतपुर मजरा रसूलपुर की है. यहां का रहने वाला कुंवर सिंह प्रयागराज के आर्मी कैंट में क्लर्क के पद पर तैनात है. कुंवर सिंह की शादी 20 मई 2002 में पराऊ मिया का पुरवा गांव की रहने वाली सविता सिंह से हुई थी. शादी के कुछ साल बाद से ही पति पत्नी के बीच आए दिन लड़ाई झगड़ा होने लगा. इसके बाद कुंवर सिंह की पत्नी सविता सिंह ने न्यायालय में वाद दाखिल किया और अपने पति से गुजारा भत्ते की मांग की.
न्यायालय ने पत्नी और बच्चे के गुजारे के लिए दस हजार रुपए हर माह सवितो को देने का फैसला सुनाया. इसके बाद कुंवर सिंह हर महीने अपनी पत्नी सविता सिंह को 10000 रुपये गुजारा भत्ता देने लगा. उसे गुजारा भत्ता देना नागवार गुजरा तो उसने पत्नी की हत्या का प्लान बना डाला.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

आरोपी पति कुमार सिंह ने भाई विक्रम सिंह के साथ मिलकर पत्नी को प्रयागराज से कौशांबी बुलाया. इस बीच जहां पति पत्नी के बीच आए दिन लड़ाई झगड़ा होता था वही वह अपने पत्नी को घुमाने फिराने लगा. 30 जनवरी को रात्रि में दोनों भाइयों ने मिलकर सविता सिंह की बिजली के तार से गला घोटकर हत्या कर दी. रात्रि मे ही शव को ठिकाने लगाने के लिए वह शव को लेकर संदीपन घाट के किनारे पहुंचे और शव को वही दफना दिया. दूसरे दिन दोनों भाइयों को डर सताया कि कहीं पुलिस शव बरामद न कर ले. इसके बाद दोनों फिर घाट पर पहुंचे और शव को निकालकर पेट्रोल डालकर जला दिया.

ये भी पढ़ेंः LIVE : स्वर कोकिला लताजी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, पीएम मोदी पहुंचे मुंबई
पुलिस के मुताबिक इसके बाद कुंवर सिंह ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोखराज थाने में दर्ज कराई. इसके बाद मायके वालों ने आरोपी पति पर ही पत्नी को गायब करने और हत्या किए जाने का शक जाहिर किया. पुलिस ने जब आरोपी पति को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति कुंवर सिंह और उसके भाई विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने इस पूरे मामले में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पति ने पहले पत्नी की हत्या की और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे संदीपन घाट के किनारे दफना दिया. दूसरे दिन वापस जाकर पत्नी के शव को निकालकर लकड़ी और पेट्रोल से जलाकर नष्ट कर दिया. पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबीः एक पति को पत्नी को दस हजार रुपये गुजारा भत्ता देना इस कदर नागवार गुजरा कि उसने मर्डर करने का प्लान तैयार कर लिया. मौका पाकर उसने भाई के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद शव को जला दिया. साथ ही पुलिस को भी गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी . तफ्तीश में जुटी पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बरक्कतपुर मजरा रसूलपुर की है. यहां का रहने वाला कुंवर सिंह प्रयागराज के आर्मी कैंट में क्लर्क के पद पर तैनात है. कुंवर सिंह की शादी 20 मई 2002 में पराऊ मिया का पुरवा गांव की रहने वाली सविता सिंह से हुई थी. शादी के कुछ साल बाद से ही पति पत्नी के बीच आए दिन लड़ाई झगड़ा होने लगा. इसके बाद कुंवर सिंह की पत्नी सविता सिंह ने न्यायालय में वाद दाखिल किया और अपने पति से गुजारा भत्ते की मांग की.
न्यायालय ने पत्नी और बच्चे के गुजारे के लिए दस हजार रुपए हर माह सवितो को देने का फैसला सुनाया. इसके बाद कुंवर सिंह हर महीने अपनी पत्नी सविता सिंह को 10000 रुपये गुजारा भत्ता देने लगा. उसे गुजारा भत्ता देना नागवार गुजरा तो उसने पत्नी की हत्या का प्लान बना डाला.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

आरोपी पति कुमार सिंह ने भाई विक्रम सिंह के साथ मिलकर पत्नी को प्रयागराज से कौशांबी बुलाया. इस बीच जहां पति पत्नी के बीच आए दिन लड़ाई झगड़ा होता था वही वह अपने पत्नी को घुमाने फिराने लगा. 30 जनवरी को रात्रि में दोनों भाइयों ने मिलकर सविता सिंह की बिजली के तार से गला घोटकर हत्या कर दी. रात्रि मे ही शव को ठिकाने लगाने के लिए वह शव को लेकर संदीपन घाट के किनारे पहुंचे और शव को वही दफना दिया. दूसरे दिन दोनों भाइयों को डर सताया कि कहीं पुलिस शव बरामद न कर ले. इसके बाद दोनों फिर घाट पर पहुंचे और शव को निकालकर पेट्रोल डालकर जला दिया.

ये भी पढ़ेंः LIVE : स्वर कोकिला लताजी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, पीएम मोदी पहुंचे मुंबई
पुलिस के मुताबिक इसके बाद कुंवर सिंह ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोखराज थाने में दर्ज कराई. इसके बाद मायके वालों ने आरोपी पति पर ही पत्नी को गायब करने और हत्या किए जाने का शक जाहिर किया. पुलिस ने जब आरोपी पति को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति कुंवर सिंह और उसके भाई विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने इस पूरे मामले में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पति ने पहले पत्नी की हत्या की और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे संदीपन घाट के किनारे दफना दिया. दूसरे दिन वापस जाकर पत्नी के शव को निकालकर लकड़ी और पेट्रोल से जलाकर नष्ट कर दिया. पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.