ETV Bharat / state

कौशांबी: पैसों के लिए दोस्त ने की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में दो दिन पहले हुई जौनपुर के ट्रक चालक की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया है. पुलिस ने ट्रक चालक की हत्या के आरोप में ट्रक चालक के दोस्त और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है.

ट्रक चालक की हत्या के आरोप में दोस्त और उसका साथी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 8:20 PM IST

कौशांबी: जिले में दो दिन पहले हुई जौनपुर के ट्रक चालक की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. मामले में ट्रक चालक की हत्या के आरोप में ट्रक चालक के दोस्त और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक रकम दोगुना कराने का झांसा देकर हत्यारोपी ने चालक से दोस्ती की थी. इसके बाद वह रकम लेकर दोगुना कराने आया तो उसे मौत के घाट उतार दिया.

जानकारी देते एसपी.

शनिवार की रात सैनी कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी युवक और उसके साथी को धरदबोचा. आरोपियों के पास से पुलिस ने चालक से लूटे गए 16 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. वहीं आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

झाड़ी में पड़ा में ट्रक चालक का शव-

  • जौनपुर के ट्रक चालक समर बहादुर यादव की राम सागर से दोस्ती थी.
  • 18 सितंबर को समर बहादुर रामसागर से मिलने के लिए निकला था.
  • जब समर बहादुर घर नहीं लौटा तो 21 सितंबर को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
  • पुलिस की जांच में समर बहादुर के मोबाइल की लोकेशन कौशांबी में मिली.
  • वहीं 26 सिंतबर को एक युवक का शव सयारा मीठेपुर के समीप झाड़ी में पड़ा मिला.
  • झाड़ी में मिले शव की पहचान समर बहादुर के रूप मे की गई.
  • मृतक समर बहादुर के भाई अमर बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की.
  • पुलिस ने शनिवार की रात महेशपुर गनपा गांव के समीप से रामसागर और उसके साथी पिंटू को धरदबोचा.

यह भी पढ़ें: राजधानी में फेल साबित हो रही योगी की पुलिस, नहीं लग रही अपराधों पर लगाम

समर बहादुर को रामसागर ने पैसे दोगुना करवाने की लालच देकर बुलाया था. रकम दोगुना कराने के लिए ट्रक चालक 45 हजार रूपये लेकर आया था. इसके बाद रकम हड़पने के लिए रामसागर ने अपने एक साथी पिंटू की मदद से उसकी हत्या कर दी. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
-प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक

कौशांबी: जिले में दो दिन पहले हुई जौनपुर के ट्रक चालक की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. मामले में ट्रक चालक की हत्या के आरोप में ट्रक चालक के दोस्त और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक रकम दोगुना कराने का झांसा देकर हत्यारोपी ने चालक से दोस्ती की थी. इसके बाद वह रकम लेकर दोगुना कराने आया तो उसे मौत के घाट उतार दिया.

जानकारी देते एसपी.

शनिवार की रात सैनी कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी युवक और उसके साथी को धरदबोचा. आरोपियों के पास से पुलिस ने चालक से लूटे गए 16 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. वहीं आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

झाड़ी में पड़ा में ट्रक चालक का शव-

  • जौनपुर के ट्रक चालक समर बहादुर यादव की राम सागर से दोस्ती थी.
  • 18 सितंबर को समर बहादुर रामसागर से मिलने के लिए निकला था.
  • जब समर बहादुर घर नहीं लौटा तो 21 सितंबर को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
  • पुलिस की जांच में समर बहादुर के मोबाइल की लोकेशन कौशांबी में मिली.
  • वहीं 26 सिंतबर को एक युवक का शव सयारा मीठेपुर के समीप झाड़ी में पड़ा मिला.
  • झाड़ी में मिले शव की पहचान समर बहादुर के रूप मे की गई.
  • मृतक समर बहादुर के भाई अमर बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की.
  • पुलिस ने शनिवार की रात महेशपुर गनपा गांव के समीप से रामसागर और उसके साथी पिंटू को धरदबोचा.

यह भी पढ़ें: राजधानी में फेल साबित हो रही योगी की पुलिस, नहीं लग रही अपराधों पर लगाम

समर बहादुर को रामसागर ने पैसे दोगुना करवाने की लालच देकर बुलाया था. रकम दोगुना कराने के लिए ट्रक चालक 45 हजार रूपये लेकर आया था. इसके बाद रकम हड़पने के लिए रामसागर ने अपने एक साथी पिंटू की मदद से उसकी हत्या कर दी. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
-प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक

Intro:Anchor--- कौशाम्बी जिले में दो दिन पहले जौनपुर के ट्रक ड्राइवर की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया है। जौनपुर के ट्रक चालक का कत्ल उसके दोस्त ने साथी के साथ मिलकर किया था। पुलिस के मुताबिक रकम दोगुना कराने का झांसा देकर हत्यारोपी ने चालक से दोस्ती किया था। इसके बाद वह रकम लेकर दोगुना कराने आया तो दोस्त ने मौत के घाट उतार दिया। शनिवार की रात सैनी कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी युवक व उसके साथी को धर दबोचा। पुलिस ने चालक से लूटे गए 16 हजार रुपये भी बरामद किया। जबकि आधी रकम का उसने लाउडिस्पीकर आदि खरीद लिया था। पुलिस ने सामान भी बरामद किया है। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया है।




Body:Vo-01- जौनपुर के पुरसावल सिंह गांव निवासी समर बहादुर यादव की सैनी कोतवाली के निहालपुर गांव के राम सागर से दोस्ती थी। दोनों के बीच बातचीत होती थी। घर वालों को भी इसकी जानकारी थी। 18 सितंबर को जब चंदौली में ट्रक खड़ा करके समर बहादुर रामसागर से मिलने के लिए निकला था तो इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी थी। जब वह वपास नही लौटा तो 21 सितंबर को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। जौनपुुुर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके समर बहादुर के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर जांच कर रही थी कि मोबाइल लोकेशन कौशाम्बी में मिली। 26 सिंतबर को एक युुुवक की लाश सयारा मीठेपुर के समीप झाड़ी में पड़ी मिली । जिसकी पहचान समर बहादुर के रूप मे की गई। मृतक के भाई अमर बहादुर की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू किया। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।खुलासा होने के बाद शनिवार की रात सैनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महेेेशपुुुर गनपा गांव के समीप से रामसागर व पिंटू को धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के सामने हत्योपियों ने जुल्म कबूल करते हुए रहस्य का पर्दाफाश किया।
Conclusion:पुलिस अधीक्षक के मुताबिक समर बहादुर को रामसागर ने पैसे दुगना करवाने की लालच देकर बुलाया था। रकम दोगुना कराने के लिए ट्रक चालक 45 हजार रूपये लेकर आया था। इसके बाद रकम हड़पने के लिए रामसागर ने अपने एक साथी पिंटू की मदद से उसकी हत्या कर दी गई। राम सागर ने बताया कि उसने 15 हजार रुपये से लाउडिस्पीकर आदि खरीद लिया था। पुलिस ने हत्यारोपियों के कब्जे से लूट के 16 हजार रूपये व समान बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है।

बाइट-- प्रदीप गुप्ता पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.