कौशांबी: पिपरी थाना क्षेत्र में एक पांच वर्षीय बच्चे की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. उसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान हैं. बच्चे की लाश कमरे के भीतर ही मिली. उसी कमरे में बच्चे की सौतेली मां, पिता, बड़ी बहन और सौतेली मां के बच्चे भी सो रहे थे. पुलिस ने सौतेली मां पर हत्या की आशंका जताते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पिपरी थाना क्षेत्र के गिरिया खालसा गांव के चंदन की पहली पत्नी की 4 साल पहले मौत हो गई थी. उसकी पहली पत्नी से उसे बेटी रेशमा (7) और बेटा अरुण कुमार (5) थे. पत्नी की मौत के बाद अरुण ने 2 साल बाद दूसरी शादी कर ली. दूसरी पत्नी अपने साथ एक बेटी भी लेकर आई थी. ग्रामीणों की मानें तो सौतेली मां चंदन के बच्चों से प्यार नहीं करती थी. इसको लेकर दोनों में झगड़ा होता था.
इसे भी पढ़ें- इकबाल अंसारी ने किया ट्रस्ट का स्वागत, कहा जमीन अयोध्या में ही चाहिए
मंगलवार की रात सब लोग एक ही कमरे में सो रहे थे. सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य सोकर उठे तो चारपाई पर अरुण की लाश मिली. अरुण की गला दबाकर हत्या की गई थी. उसके चेहरे और शरीर में भी चोट के निशान देखे गए. सूचना मिलने के बाद पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी अभिनंदन भी फोर्स के साथ पहुंच गए. पुलिस सौतेली मां और पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पिपरी थाना क्षेत्र के गिरिया खालसा में एक बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. सौतेली मां पर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है.
- अभिनंदन, पुलिस अधीक्षक