कौशांबी: जिले की कांशीराम कॉलोनी में इन दिनों पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. महिलाएं पानी भरने के लिए एक दूसरे पर टूट पड़ती हैं. पानी भरने को लेकर एक दूसरे से जमकर मारपीट भी होती है. यहां पांच सौ की आबादी वाली कॉलोनी में सिर्फ एक हैंडपंप का ही सहारा बचा है. बाकी के हैंडपंप जवाब दे चुके हैं. पेयजल की टंकी से सप्लाई कई माह पहले ही बंद हो चुकी है. शिकायत के बावजूद अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में जिले के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
पेयजल जल की समस्या
हालांकि उस दौरान उनकी तकलीफों को अफसरों ने दूर कराया, अब इन दिनों पेयजल समस्या गहरा गई है. आलम यह है कि पानी जल्द भरने के लिए मारपीट होना आम बात है. ऐसे ही मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं कालोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि पेयजल टंकी बनी हुई है, लेकिन कई माह से खराब है. कई बार शिकायत जिम्मेदार अफसरों से की गई, लेकिन अफसर केवल आश्वासन दे रहे हैं. इतने लोगों के बीच एक हैंडपंप हैं, जिस पर पानी भरने को लेकर आये दिन मार-पीट होती रहती है.
पांच सौ परिवार के बीच एक हैंडपंप
कांशी राम कॉलोनी में लगभग 500 परिवार रहते हैं. इन परिवारों को पानी भरने का सहारा केवल एक हैंडपंप है. मोटर जल जाने की वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. एक हैंडपंप से ही सभी को पानी लेना पड़ रहा है, जिसके कारण आए दिन लड़ाई झगड़े भी होते रहते हैं.
अधिकारी बोलने से रहे कतरा
नगर पालिका परिषद मंझनपुर में कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में अतिरिक्त एसडीएम विनय कुमार गुप्ता तैनात हैं, जब इस मामले में ईटीवी भारत ने समस्या का निदान न होने का कारण जानना चाहा तो वह कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.